• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाबालिग छात्रों से निर्माण कार्य कराए जाने वाले प्रकरण का सीडब्लूसी ने लिया संज्ञान, बीएसए को भेजी नोटिस

Posted on: Tue, 09, Apr 2024 4:41 PM (IST)
नाबालिग छात्रों से निर्माण कार्य कराए जाने वाले प्रकरण का सीडब्लूसी ने लिया संज्ञान, बीएसए को भेजी नोटिस

बस्ती। समाचार माध्यमों में प्रसारित नाबालिग छात्रों के द्वारा बिद्यालय निर्माण कार्य में सहयोग कराए जाने के प्रकरण को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति ने स्वतः संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है। सी डब्लू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा है कि छात्रों के मौलिक अधिकार के साथ ही बाल अधिकार का भी उल्लघंन है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

गौर तलब है कि समाचार माध्यमों पर एक विडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमे नाबालिग छात्र पढ़ाई के बजाय काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह विडियो परशुराम पुर विकास खंड के रामपुर न्याय पंचायत के दुफेड़ी का बताया जा रहा है, मंगल वार को मामले की जानकारी होने पर न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डा संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी ने संबेदन शिलता तथा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर 16 अप्रैल तक आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कहा है कि यह प्रकरण बच्चों के शिक्षा के अधिकार के साथ ही बाल अधिनियम 2015 का भी उल्लघंन है, तथा बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश के भी संज्ञान में है। मामले में लापरवाही बरतने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट