• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक भी शिक्षक नही मिले बीएसए के निरीक्षण में

Posted on: Mon, 08, Apr 2024 9:43 PM (IST)
एक भी शिक्षक नही मिले बीएसए के निरीक्षण में

देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रातः 8ः 30 बजे सलेमपुर विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मनिहारी का निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापक अनुपस्थित मिले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा समस्त अध्यापकों को प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं प्राप्त होने की दशा में अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह विकासखंड भाटपार रानी स्थित प्राथमिक विद्यालय टीकमपार में कक्षा का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें खराब क्वालिटी के ईंट का प्रयोग हो रहा था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक को तत्काल ईंटों को वापस करने तथा विकासखंड के जूनियर इंजीनियर की देखरेख में विद्यालय भवन का निर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय अहिरौली तिवारी में भी चल रहे निर्माण कार्य का अनुश्रवण किया गया, जिसमें ईंटों की क्वालिटी प्रथम दृष्टया ठीक नहीं थी जिसे तत्काल वापस करने एवं अच्छी क्वालिटी की ईंटों का प्रयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि विकासखंड के जूनियर इंजीनियर से संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करे। विकासखंड भाटपार रानी के ब्रह्मचारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नहीं थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, शानदार जीत के संकेत सेक्टर प्रभारी ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल Lucknow: राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन, विराधी कस रहे तंज GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’ UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी का कैंसर की बीमारी के चलते निधन