• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

AIMIM और अपना दल (कमेरावादी) ने किया गठबंध का एलान

Posted on: Mon, 01, Apr 2024 10:04 AM (IST)
AIMIM और अपना दल (कमेरावादी) ने किया गठबंध का एलान

यूपी डेस्कः असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआई एमआईएम ने पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन कर लिया है। नए मोर्चे का नाम पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) दिया गया है। चर्चा है कि ये नया मोर्चा 35 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकता है। लखनऊ में 2 बजे पल्लवी और असदुद्दीन ओवैसी ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन की घोषणा की।

इस दौरान ओवैसी ने कहा, “अखिलेश यादव कहते हैं कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं। इसलिए बार-बार यूपी में आकर चुनाव लड़ते हैं। वो बताएं कि क्या इसीलिए डॉ. एसटी हसन का टिकट कटवा दिया? रामपुर के लिए भी हम ही जिम्मेदार हैं? उनकी कोई जिम्मेदारी ही नहीं है?“ उन्होंने कहा, “हमें इस चुनाव तक रुकना नहीं चाहिए। उसे आगे लेकर जाना चाहिए। हमें यकीन है कि यूपी की जनता पीडीएम को सहयोग करेगी।“ पल्लवी पटेल ने कहा, “हम कृष्ण के अनुयायी हैं। सुई की नोक बराबर भी जमीन नहीं देंगे। हठधर्मिता का मतलब महाभारत होगा।“ इसके बाद पल्लवी ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता सुनाई- दे दो केवल 5 ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए के मुकाबले में पल्लवी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम नेताओं यानी पीडीएम को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही हैं। जब पल्लवी पटेल से पूछा गया कि आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी? उन्होंने कहा, “इसके लिए दोबारा आपके सामने आएंगे। अभी सिर्फ गठबंधन की घोषणा कर रहे हैं। हमारी रणनीति में मिर्जापुर और वाराणसी हैं।“ अपना दल (कमेरावादी) की कृष्णा पटेल, राष्ट्र उदय पार्टी के बाबूराम पाल और प्रगतिशील पार्टी के प्रेम चंद बिंद मौजूद रहे। इस मौके पर कृष्णा पटेल ने कहा, “दिल्ली तक पीडीएम की आवाज को बुलंद करना होगा। तभी राजनीतिक और सामाजिक सहभागिता इस समाज की बढ़ेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी