• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अभिलाष ने कंबोडिया तक लहराया सफलता का परचम

Posted on: Wed, 03, Jan 2024 5:10 PM (IST)
अभिलाष ने कंबोडिया तक लहराया सफलता का परचम

चौरी चौरा, गोरखपुर (दिनेश गोंड) छोटी सी तहसील के निवासी ने अपने संघर्षों की बदौलत कंबोडिया तक चौरी चौरा का नाम रोशन किया। विदित हो कि भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा नंबर दो के अभिकर्ता अभिलाष अरविंद जायसवाल 6 से 9 जनवरी तक कंबोडिया में आयोजित कॉर्पोरेट क्लब सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। एलआईसी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

बताते चले की चौरीचौरा क्षेत्र के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार निवासी अभिलाष पिछले दो वर्षों से कॉर्पोरेट क्लब सदस्य हैं। यह भारतीय जीवन बीमा निगम की सर्वोच्च क्लब सदस्यता है। इस बार अभिलाष अरविंद जायसवाल गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूरे भारतवर्ष से मात्र 300 अभिकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। गौरव की बात यह है कि 24 वर्षीय अभिलाष भारत के सबसे युवा कॉर्पोरेट क्लब सदस्य है। वह 2018 से अभिकरण व्यवसाय से जुड़े हैं।

उन्होंने अभी तक 6 वर्षों में 14 एमडीआरटी एव 4 सीओटी की अहर्ता पूर्ण की है। वह विश्व के सबसे युवा एमडीआरटी एवम सीओटी भी रह चुके है। उनकी इस उपलब्धि पर शाखा नंबर दो के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार, शाखा प्रबंधक (विक्रय) श्रीराम रूप, सैटेलाइट शाखा चौरीचौरा के शाखा प्रबंधक हरि प्रसाद तथा उनके विकास अधिकारी ए के सिंह ने अभिलाष को ढेरो शुभकामनाए और बधाई दी है। अभिलाष ने इस गौरव के लिए अपने सभी सम्मानित ग्राहकों और शुभेक्षुओं को दिल से धन्यवाद दिया है तथा अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय भी उन्हें ही दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी