• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बंद पड़ा है 266 करोड़ की लागत से बना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

Posted on: Wed, 27, Mar 2024 1:48 PM (IST)
बंद पड़ा है 266 करोड़ की लागत से बना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

यूपी डेस्कः 266 करोड़ की लागत से बना कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद पड़ा है। चूंकि इसका नाम अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है इसलिये इस बात की पूरी संभावना होती है कि यहां से हम विदेश जा सकते हैं। लेकिन हैरानी इस बात की है कि उद्घाटन के 28 महीने बाद भी यहां से अब तक कोई भी विमान विदेश नहीं गया।

इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यहां से मुंबई के लिए भी कोई उड़ान नहीं शुरू हुई। 4 दिन फ्लाइट कोलकाता गईं, उसके बाद वह भी बंद हो गया। दिल्ली की उड़ानें चल रही थीं। लेकिन वह भी अब बंद हो गई हैं। अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट महज शो पीस बन गया है। आखिर वजह क्या है? क्या विमान कभी नहीं शुरू होंगे? दिक्कत किस बात को लेकर हो रही? जिन लोगों को नौकरी मिली थी, उनका क्या होगा?

20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख तय हुई। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा मंच पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। पीएम मंच पर आए। सामने बैठी जनता से भोजपुरी में कहा- रउआ सबनीं के सपना पूरा हो गइल। मतलब आप सबका सपना पूरा हो गया। पीएम ने आगे कहा कि इस एयरपोर्ट के बन जाने से अब दुनिया के हर कोने से कुशीनगर आना आसान होगा।

उद्घाटन के दिन श्रीलंका के कोलंबो से वहां के खेल मंत्री नमल राजपक्षे सहित 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया। इसमें बहुत सारे बौद्ध भिक्षु थे। कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट चलती रही लेकिन रेगुलर नहीं हो सकी। 7 नवंबर 2023 से उसे भी बंद कर दिया गया। स्पाइस जेट ने पहले 30 नवंबर तक तकनीकी वजह से बंद करने की जानकारी अपने वेबसाइट पर डाली। 30 नवंबर को इसे अप्रैल 2024 तक कर दिया गया। मतलब इस बीच कोई भी विमान न दिल्ली से आएगा और न ही कुशीनगर से दिल्ली जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान