• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

कर बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Posted on: Mon, 08, May 2023 9:23 PM (IST)
कर बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच कांग्रेस द्रारा पांचबत्ती में सोमवार को कर बढ़ोत्तरी करने के विरोध में कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें नागरिकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। नागरिकों ने कर बढ़ोत्तरी करने के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई। इस अवसर पर स्व.अहमद पटेल की पुत्री मुमताज बेन पटेल भी विशेष रुप से उपस्थित रही। कर बढ़ाने का विरोध लोगो ने किया।

भरुच नगरपालिका में विपक्ष के नेता शमशाद अली सैय्यद ने कहा कि कोरोना की महामारी के बाद किसी तरह से जनजीवन पटरी पर आ रहा है व एैसे में भरुच नगरपालिका की ओर से कर में बढ़ोत्तरी की गई है। नगरपालिका की ओर से लाईट व सफाई कर मे पांच प्रतिशत, जल कर में 510 रुपया व एक सौ बीस रुपए का अलग से सफाई कर लागू किया गया है जिसका जोरदार विरोध किया जा रहा है।

नगरपालिका कर्ज के बोझ से दबी है व अपना कर्जा चुकाने के लिए कर में इजाफा किया गया है जिसे सहन नही किया जायेगा। शहर में सफाई व कचरा पेटियों का कोई ठिकाना नही है व एैसे में 120 रुपया का खास सफाई कर लेना लोगो की जेब पर डाका डालने के समान है। कर बढ़ोत्तरी करने के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से पालिका प्रमुख अमित चावड़ा को ज्ञापन दिया गया व कर में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप