• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाबालिग खिलाड़ी से जबरन शरीर की मालिश कराने के मामले में कोच के खिलाफ जांच कमेटी गठित

Posted on: Wed, 08, Feb 2023 9:18 PM (IST)
नाबालिग खिलाड़ी से जबरन शरीर की मालिश कराने के मामले में कोच के खिलाफ जांच कमेटी गठित

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्त)। देवरिया जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट स्टेडियम में क्रिकेट के एक नाबालिग खिलाड़ी से कोच द्वारा जबरन शरीर की मालिश कराने के मामले में वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह नें तीन सदस्यीय जाँच टीम की गठन करते हुए तीन कार्य दिवस दिन के अंदर जाँच रिपोर्ट सौपने का आदेश दिया है।

जिला अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बुधवार को क्रिकेट के कोच अब्दुल अहद द्वारा नाबालिग क्रिकेटर से हॉस्टल में मालिश कराने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी जांच हेतु एसडीएम सदर, उप जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरण गंभीर है तथा इसकी जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों, खिलाड़ी के साथ इस तरह का कृत किया जाना अति निंदनीय।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।