• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

नदियाँ है देश की जीवनधाराः रामनाथ कोविंद

Posted on: Mon, 19, Dec 2022 9:20 AM (IST)
नदियाँ है देश की जीवनधाराः रामनाथ कोविंद

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय) देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि माँ नर्मदा ही एकमात्र एैसी नदी है जिनकी परिक्रमा की जाती है। माता नर्मदा हम लोगो को बहुत कुछ देती हैं। माँ नर्मदा अनेक धर्म के लोगो के साथ जाति पाति को जोडऩे का काम करती हैं। वह एकता का परिचय देती है। उन्होने कहा कि नदियाँ मात्र पानी का स्रोत नही है वह देश की जीवनधारा है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नर्मदा जिले में आये थे। उन्होने गरुडेश्वर तहसील में स्थित दत्त मंदिर का दर्शन कर शाम को माँ नर्मदा के घाट पर भव्य आरती व पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया व नर्मदा परिक्रमा की आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बने। आनंद ही आनंद संस्था के संस्थापक संत विवेक के सानिध्य में माँ नर्मदा की परिक्रमा 8 नवंबर को ओमकारेश्वर से शुरु की गई थी। अमृतस्य माँ नर्मदा पद परिक्रमा 15 दिसंबर को लगभग 36 दिन में 782 किमी की दूरी तय करके गरुडेश्वर आई थी।

कार्यक्रम में शनिवार को हिस्सा लेने के लिए आये पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नदियाँ पानी का स्रोत नही अपितु देश की जीवनधारा है व इसे बचाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि माँ नर्मदा की पद परिक्रमा से प्रकृति के साथ संवाद करने का भी सुनहरा अवसर मिलता है।

बालकों से मिले पूर्व राष्ट्रपति

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केवडिया में स्थित विश्व की सबसे उंची प्रतिमा स्टेच्यू आँफ यूनिटी को भी देखा व उन्होने यहा पर स्थित विविध प्रोजेक्टों को भी देखा। उन्होने प्रोटोकाल को तोडक़र स्टेच्यू देखने के लिए आये नन्हे मुन्ने बालकों से भी मुलाकात की व उनके साथ फोटो भी खिचवाये। व्यूईंग गैलरी में कनाडा से आये सात साल के बालक झंकार पंडया के साथ बात करते समय उन्होने बालक का चश्मा भी पहना। पूर्व राष्ट्रपति ने डीसा स्थित आर्दश निवासी स्कूल के बालकों से भी मुलाकात की। उन्होने इसके साथ मुंबई से आये सीनियर सिटीजन के.एन.महिडा से भी मुलाकात की व हाल चाल पूछा। पूर्व राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर लोग प्रसन्नचित महसूस व गर्व महसूस कर रहे थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत