• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

कोरोना महामारी के बाद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक हो रहे हैं लोग

Posted on: Thu, 03, Jun 2021 4:07 PM (IST)
कोरोना महामारी के बाद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक हो रहे हैं लोग

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय लोगो को खासकर संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना आक्सीजन सिलेंडर व उसकी कमी को लेकर करना पड़ रहा था। आक्सीजन सिलेंडर व समय से आक्सीजन न मिल पाने के कारण कई लोगो ने अपने परिजनों को गंवा दिया व इसकी पीड़ा व मलाल सदा उनके जीवन में बरकरार रहेगा।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोग पहले ज्यादा उतने उत्साहित नही दिख रहे थे जितने कोरोना की दूसरी लहर के बाद देखने को मिल रहे हैं। विश्व पर्यावरण दिन पांच जून को लेकर लोगो में काफी उत्साह जिले में देखने को मिल रहा है। पहले विश्व पर्यावरण दिन के अवसर पर पेड़ लगाने का काम कंपनियों व संस्थाओं के साथ ही साथ वन विभाग व अन्य सरकारी कार्यालयों की ओर से ही किया जाता था मगर पेड़ों के प्रति आम अवाम के भीतर भी काफी ज्यादा शौक देखने को मिल रहा है। भरुच शहर में मयूर पार्क सोसायटी के साथ हरिकृपा सोसायटी, नीलकंठ राँ हाउस सहित अंकलेश्वर व झगडिया में कई इलाके में पर्यावरण प्रेमी युवाओं की ओर से वृक्षारोपण के लिए जमीन की साफ सफाई व गड्ढो की खुदाई कराकर अपने निजी खर्चे से करा कर पेड़ लगाने की तैयारी की जा रही है।

भरुच जीआईडीसी में स्थित तुषार ईक्यिपमेंट प्राईवेट लिमिटेड में भी इस बार पर्यावरण दिन मनाने को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक तुषार भाई पटेल व मीता बेन पटेल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर कंपनी शुरु से ही चिंतित रही है। इस बार कंपनी परिसर में विविध आर्युवेदिक किस्म के साथ वायु को साफ करने वाले पौधों को लगाया जायेगा व कर्मचारियों को भी पौध रोपण के लिए प्रदान किया जायेगा। पांच जून को पर्यावरण संरक्षण के प्रति गठित होगी नई संस्थाः- विश्व पर्यावरण दिन पर जिले में एक नई राष्ट्रीय पर्यावरणीय संस्था का गठन होगा। इंडिया एवरी होम प्लांटेशन नामक संस्था का गठन पांच जून को किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को संस्था के सक्रिय सदस्य सुनील सिंह राठोड़ व गुलाब सिंह सैनी ने कहा कि संस्था भारत के प्रत्येक घर में पेड़ पौधों को लगाने के लिए लोगो को प्रेरित करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।