• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

राधास्वामी डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह पहुंचे लालपुरा

Posted on: Tue, 28, Nov 2017 10:16 AM (IST)
राधास्वामी डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह पहुंचे लालपुरा

श्रीगंगानगर ब्यूरो (विनोद सोखल) राधा स्वामी डेरा व्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह लालपुरा पालीवाला गांव स्थित सत्संग घर में पहुंच गए। जैसे ही बाबा हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे, उनके अनुयासियों ने ‘राधा स्वामी कहकर उनका स्वागत किया। बाबा 29 नवम्बर तक वहां रुकेंगे। उनके आगमन के दृष्टिगत वहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा गुरिंदर सिंह के हेलीकॉप्टर ने आज दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर सत्संग घर में लैंड किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, पुलिस की ओर से नियुक्त प्रोटोकॉल आफिस पुलिस उप अधीक्षक (एससी-एसटी सेल) चेतराम सेवटा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा गुरिंदर सिंह के सानिध्य में 28 नवम्बर को सुबह दस बजे वहां सत्संग होगा। इसके बाद वे खुली गाड़ी में सवार होकर संगत के रूबरू होंगे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाबा बच्चों के रूबरू होकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। बाबा 29 नवम्बर को सुबह दस बजे सत्संग में प्रवचन देंगे। राधा स्वामी डेरा प्रमुख के आगमन के प्रति श्रद्धालुओं में खूब उत्साह है। वे इस मौके पर भारी तादाद में लालपुरा जाने की तैयारियां कर रहे हैं। श्रीगंगानगर से श्रद्धालुओं को लालपुरा ले जाने के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें 28 एवं 29 नवम्बर को सुबह पांच बजे सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला मैदान से रवाना होंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार