• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

महाविद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित

Posted on: Sat, 02, Mar 2019 1:33 PM (IST)
महाविद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) स्थानीय बीआर चौधरी टीटी कॉलेज में विज्ञान मेला एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर तारा सिंह गिल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। छात्र छात्राओं ने सुंदर नृत्य व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

विभिन्न पंजाबी, राजस्थानी व हरयाणवी गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम के दौरान ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापिका विनोद सिहाग ने निर्णायक भूमिका अदा की। इस मौके पर डॉ. शायर सिंह व प्राचार्य डॉ राजपाल वर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रंशसा करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्रबधंक विकास बंसल ने भी छात्र छात्राओं को विज्ञान मेले का महत्व को बताया व कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एंव जागरूक लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सरपंच पति संदीप सिहाग, पंचायत समिति सदस्य जगतपाल निवाद, व्याख्याता राजू सोनी, प्रभुदयाल, विनोद सिहाग, शमशेर गोदारा, राज बराड़, निखिल बिश्नोई, व मनीषा सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन निखिल बिश्नोई व इंद्रजीत सिंह ने किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।