• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एक्यूप्रेशर संस्थान का 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ

Posted on: Thu, 02, Nov 2017 9:50 PM (IST)
एक्यूप्रेशर संस्थान का 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारम्भ

इलाहाबादः (विशेष संवाददाता डा. नवीन) एक्यूप्रेशर शोध संस्थान का 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन का छतनाग स्थित सरस्वती आश्रम में शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति राजेश कुमार और दिल्ली के प्रसिद्ध कार्डियोलाजिस्ट डा. वी.के. कोहली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी मौजूद थी। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अपने संक्षिप्त सम्बोधन में इस विधा से अपने जुड़ाव और इसकी मान्यता की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया।

डा. कोहली ने कहा कि साइड इफेक्ट का डर आधुनिक चिकित्सा जगत में हमें पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं होने देता। ऐसे में एक्यूप्रेशर हमारे साथ आकर हमें अधिक ताकतवर और सुरक्षित बना सकता है। पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि हमारा प्रयास होगा कि जल्द से जल्द रेलवे स्टेशन से छतनाग सरस्वती आश्रम तक बस की सुविधा की आपकी मांग को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में चार पुस्तकों का विमोचन किया गया जिसमें संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर सरस्वती पत्रिका का सम्मेलन विशेषांक, आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर पर आधारित चरक 3 का अंग्रेजी अनुवाद, एक बिन्दु उपचार और ज्ञान कलश शामिल थी।

निदेशक श्री जे.पी. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा वार्षिक सम्मेलन नर्वस (सिस्टम तंत्रिका तंत्र) के रोग एवं निदान के सटीक और नये तरीकों पर आधारित होगा। सम्मेलन में शोध पत्र भी प्रस्तुत किये जायेंगे जिनमें दिल्ली के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. वी.के. कोहली का मनोभाव का स्वास्थ्य पर असर और इसका अध्यात्मिक और वैज्ञानिक पक्ष, अर्चना दूबे का घुटने का अस्थिभंग, डा. हुमेरा सिद्दीकी का सेकेन्डरी इन्फर्टिलिटि, ए.के. द्विवेदी का निदान का आयुर्वेदिक दृष्टिकोण और पारुल अग्रवाल का एक्यूप्रेशर संस्थान का 22 वर्ष का सफर-एक समीक्षा शामिल है। सम्मेलन के आज के कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक संरक्षक श्याम सुन्दर सर्राफ का अभिनन्दन उनके संस्थान के प्रति आजीवन समर्पण के लिए किया गया। संस्थान के कर्मठ साथियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें कुमारी पारुल अग्रवाल, राम कुमार शर्मा, विशाल जायसवाल, राजेश वर्मा, प्रभात वर्मा शामिल हैं।

संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए महासचिव ई. जयपाल दास ने बताया कि कई वर्षों की तपस्या के बाद आज पहली बार अपने एक्यूप्रेशर कालेज के प्रांगण में सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। संस्थान के अध्यक्ष श्री एम.पी. खेमका ने संकल्प दिलाया कि हम अपनी विधा के प्रति समर्पित रहेंगे लेकिन किसी अन्य विधा का विरोध कभी नहीं करेंगे।

कल से सम्मेलन में वर्ष भर हुए शोधों पर ज्ञान विनिमय और व्यवहारिक पक्ष के प्रशिक्षण का दौर शुरू होगा। इस अवसर पर श्री एम.के. मिश्रा, मनमोहन कूल, के.सी. गोयल, शहरोज रिजवी, अर्चना त्रिवेदी, अर्चना दूबे, अलोक कमलिया, डॉक्टर नवीन सिंह, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, अनिल शुक्ला सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी गण एवं करीब 600 से अधिक प्रशिक्षु मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।