• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नये साल में 45 रूपये लीटर बिकेगा पेट्रोल

Posted on: Thu, 28, Dec 2017 4:52 PM (IST)
नये साल में 45 रूपये लीटर बिकेगा पेट्रोल

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) श्रीगंगानगर में अभी एक लीटर पेट्रोल के लिये 75.39 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं लेकिन एक लीटर पेट्रोल अब सिर्फ 45 रुपये में मिलेगा। मौजूदा समय में भले ही इस पर विश्वास न हो, लेकिन नये साल में आपको सरकार ये तोहफा दे सकती है।

सरकार का एक फैसला आपको 25 रुपये तक सस्ता पेट्रोल और डीजल दे सकता है। सस्ते पेट्रोल की कल्पना ही राहत देने वाली है क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर आसमान पर पहुंच गई हैं। दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 69.81 रुपये का मिल रहा है. वहीं, डीजल के लिए 59.47 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। श्रीगंगानगर में गुरुवार को पेट्रोल 75.39 रुपए लीटर तथा डीजल 66.29 रुपए लीटर मिला।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का ये असर है. लेकिन नये साल में सरकार आपको कच्चे तेल की इन बढ़ती कीमतों से निजात दे सकती है. सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत ला सकती है। जीएसटी के तहत लाना इसलिए भी तय माना जा रहा है क्योंकि खुद वित्त मंत्री अरुण जेटली और ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान इसका संकेत दे चुके हैं. ऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए इन्हें जीएसटी के दायरे में लाने की सिफारिश कर चुके हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा है कि सभी राज्यों की सहमति के बाद इसे जीएसटी में शामिल कर किया जा सकता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार