• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पीएम के फैसले के साथ खड़ी है देश की जनता

Posted on: Thu, 10, Nov 2016 6:49 PM (IST)
पीएम के फैसले के साथ खड़ी है देश की जनता

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए 500 व 1000 के नोटों पर बैन लगा दिया। परेशानियों के बावजूद इस कदम को लोग साहसिक कदम बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि पीएम नें पाकिस्तान के आतंकियों की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब कालाधन रखने वालों की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। सालूगाढ़ बीएसएफ कैंप के पास के स्थानीय टीएन घीमिरे ने कहा कि अब पीएम का 56 इंच का सीना देश के आर्थिक विकास को रफ्तार देगा। बांचुक लामा ने कहा कि इससे अब भ्रष्टाचार पर अंकुश आसानी से लगेगा। नीरज लामा ने कहा कि पीएम के इस कदम गरीबों को चैन मिला है और ब्लैकमनी रखने वालों की नींद हराम हो गई। जबकि दिनेश सुब्बा ने परेशानियों को अफवाह बताया है जबकि पीएम के इस कदम से महंगाई और कालाबाजारी पर आसानी से लगाम कसा जा सकता है। विलदे खवास ने कहा कि पीएम ने एक तीर से ब्लैकमनी, आतंकियों की फंडिंग और पाक पर निशाना साधा है। यह कदम सराहनीय है। इस प्रकार कहा जा सकता है छिट पुट परेशानियों के बाद भी देश की जनता प्रधानमंत्री के इस फैसले में उनके साथ खड़ी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन