• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

सेक्स की कहानी रेखा की जुबानी

Posted on: Sun, 04, Sep 2016 8:25 PM (IST)
सेक्स की कहानी रेखा की जुबानी

मुंबई: वैसे तो हमारे देश में सेक्स के विषय में बात करना किसी अपराध से कम नहीं है लेकिन बॉलीवुड के कलाकार इस विषय पर अपनी बात रखने से बिलकुल भी पीछे नहीं हटते। अभी तक कई एक्टर-एक्ट्रेस सेक्स को लेकर अपनी-अपनी राय दे चुके हैं। इसी क्रम में सेक्स को लेकर बॉलीवुड मशहूर अदाकारा रेखा के विचार भी सामने आ गए हैं।

दरअसल, रेखा के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा की पर्सनल जिंदगी के बारे में भी लिखा गया है। यासीर उस्मान द्वारा लिखी गई इस किताब में जहां रेखा के करियर के उतार-चढ़ाव का जिक्र किया है वही सेक्स को लेकर उनके विचार को भी लिखा गया है। जो सोंच उस वक्त रेखा रखती थीं, वे अब के युवाओं की सोच है। रेखा ने चार दशक पहले जो बातें बोली हैं, वे आज के वक्त कोई युवा अभिनेत्री बोले ऐसा सोचना असंभव है। रेखा का कहना है कि आप किसी पुरुष के नजदीक तब तक नहीं आ सकते, जब तक आप उससे अंतरंग नहीं होते। रेखा सेक्स और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलकर बाते करती थीं। लेकिन उनकी खुद की पर्सनल जिंदगी भी बहुत ही दुखों से भरी हुई रही है, शादी को लेकर रेखा का कहना है कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। शादी से पहले सेक्स करना नेचुरल है। जो लोग कहते हैं कि महिला को केवल सुहागरात पर ही सेक्स करना चाहिए वह बकवास है।’ इन सब बातों से तो साफ है कि रेखा कि उस जमाने में ही काफी आधुनिक थी।

source punjabkesri




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार