• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम एसएसपी को सस्पेण्ड कर सकते हैं अखिलेश

Posted on: Mon, 06, Jun 2016 6:05 PM (IST)
डीएम एसएसपी को सस्पेण्ड कर सकते हैं अखिलेश

मथुरा: (विष्णु चंद गुप्ता) जवाहर बाग में हुई हिंसा के चलते वहां के स्थानीय प्रशासन को लेकर इन दिनों सीएम अखिलेश यादव नाराज चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश मथुरा के जिलाधिकारी और एसएसपी को ससपेंड कर सकते है।

गौरतलब है कि मथुरा के जवाहर बाग में गुरुवार को हुई इस हिंसा में दो पुलिस अधिकारी सहित 29 लोगों की जान गई। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प से निपटने में तालमेल की कमी देखी गयी। इसके चलते मथुरा के जिलाधिकारी राजेश कुमार को निलंबित किया जा सकता है। फिलहाल इस हिंसा की जांच अलीगढ़ के डिविजनल कमिश्नर चंद्रकांत कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी ओर मथुरा हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर यूपी के सीएम अखिलेश यादव जांच की सिफारिश करते हैं तो वे सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। गृह मंत्री ने रविवार को यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा लगता है कि मामले में जरूर कोई अंदर की बात है, जिसका खुलासा होना चाहिए। बता दें कि मथुरा के जवाहर बाग पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों से हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मृतकों की कुल संख्या 29 हो गई है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या