• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्याभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

Posted on: Thu, 04, Feb 2016 5:12 PM (IST)
हत्याभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

चन्दौलीः जनपद के थाना चकिया अन्तर्गत कस्बा चकिया निवासी राजमणि वर्मा पुत्र दशरथ वर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष जिसका शव दिनांक 19 जनवरी को राजाजी पोखरे के पास से बरामद हुआ था। चकिया पुलिस ममाले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटभ् थी। हत्या मामले का सफल अनावरण जनपद की क्राइम ब्रान्च व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान किया गया। घटना के मुख्य अभियुक्त को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित मोबाइल फोन व मृतक का फोटो पहचान पत्र बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के दिशा-निर्देश में एवं क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में चकिया पुलिस व क्राइम बान्च्र द्वारा संयुक्त रुप से प्रयास किया जा रहा था। जांच के दौरान संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की इलेक्ट्रानिक माध्यम से किये गये सर्विलांस के दौरान कतिपय संदिग्ध नम्बरों के आधार पर बिहार प्रान्त के थाना क्षेत्र मोकामा, जनपद पटना में की गयी सुरागरसी के आधार पर प्रथम दृष्टया संदिग्ध मंतोष उर्फ सुबोध पुत्र पारसराम व अमरदीप पुत्र हीरामन राम, निवासी-पंचमहला थाना मोकामा जनपद पटना (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से घटना से सम्बन्धित मोबाइल फोन एवं मृतक का फोटो पहचान पत्र बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में राजमणि की गला दबाकर हत्या किये जाने की बात स्वीकार करते हुये बताया कि मृतक की जिस लडकी से शादी होनी थी, उससे अभियुक्त अमरदीप के प्रेम सम्बन्ध थे। इस कारण उसे रास्ते से हटाने के उद्देश्य से अपने अन्य साथियों के साथ 8 जनवरी को पटना से पहले रेलमार्ग से मुगलसराय तत्पश्चात चकिया आकर मृतक की गतिविधियों के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी और पुनः अपने अन्य साथियों सहित सड़क मार्ग से दिनांक 18 जनवरी को पटना से चकिया आकर मृतक को फोन पर रिश्तेदार बताकर बुलाये और गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में अन्य 04 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये है, जो कि निम्न है 1.पोलू उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र मुकेश निवासी मोकामाघाट, पटना बिहार 2. राहुल पुत्र सहदेव उर्फ सज्जन निवासी औटा थाना हाथीदाह पटना बिहार 3. रणधीर उर्फ संधीर पुत्र किशोरी यादव निवासी कन्हईपुर थाना मोकामा पटना बिहार 4. एक अन्य व्यक्ति।

इस खुलासे मे मिथिलेश तिवारी उ0नि0 थाना चकिया तथा उ0नि0 अरुण कुमार यादव (सर्विलांस सेल प्रभारी) उ0नि0 कुलदीप दूबे (स्वाट प्रभारी) हे0का0प्रो0 गिरीश त्रिपाठी, हे0का0 राकेश तिवारी, का0 विनय दूबे,का0 अमित यादव, का0 अजय कुमार सिंह, का0 रामपाल यादव (स्वाट विंग) का0 देवेन्द्र कुमार, का0 रविन्द्रपति त्रिपाठी (सर्विलांस विंग) क्राइम ब्रांच की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा गिरफ्तार, बरामद करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट