• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मतदान कार्मिकों का प्रषिक्षण 20 व 21 नवम्बर को

Posted on: Thu, 19, Nov 2015 8:34 PM (IST)

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये प्रथम चरण के विकास खण्ड आसपुर देवसरा, पट्टी, बाबा बेलखरनाथ धाम, षिवगढ़ एवं गौरा से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियों का दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम दिनांक 20 व 21 नवम्बर को जी0आई0सी0 और सेन्ट अन्थोनी कालेज में रखा गया है। यह प्रषिक्षण 20 नवम्बर को दोनो विद्यालयों में तीन चरणों में सम्पन्न होगा जबकि 21 नवम्बर को प्रषिक्षण दोनो विद्यालयों में दो चरणों में सम्पन्न होगा। इस प्रषिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मास्टर ट्रेनरों तथा सेक्टर मजिस्टेªटांें एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियांें की उपस्थिति एवं प्रषिक्षण में प्रतिभाग करना अनिवार्य किया है और ऐसा न करने पर उनके विरूद्ध पंचायत निर्वाचन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। सभी मास्टर ट्रेनरों की 20 नवम्बर को अलग से प्रषिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें सभी मास्टर ट्रेनरों की उपस्थिति जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनिवार्य किया है।

20 नवम्बर को आसपुर देवसरा विकास खण्ड से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियों का प्रषिक्षण जी0आई0सी0 में प्रथम पाली यानि 9.30 बजे पूर्वान्ह से 11.30 बजे पूर्वान्ह तक आयोजित है जिसमें पोलिंग पार्टी संख्या 1 से 185 तक के मतदान कर्मी उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त करेगें जबकि इसी समय सेन्ट अन्थोनी कालेज में पोलिंग पार्टी संख्या 126 से 250 तक के मतदान कर्मी प्रषिक्षण प्राप्त करेगें। इसी दिन प्रषिक्षण के द्वितीय पाली (यानि दोपहर 12.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक) में बाबा बेलखरनाथ धाम विकास खण्ड के लिये गठित पोलिंग पार्टी संख्या 251 से 375 तक के मतदान कर्मी प्रषिक्षण लेगें जबकि इसी अवधि में सेन्ट अन्थोनी कालेज में बेलखरनाथ धाम विकास खण्ड में लगाये गये पोलिंग पार्टी संख्या 376 से 500 तक के मतदान कर्मी प्रषिक्षण प्राप्त करेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।