• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मधुबनी जिले में कई दलों की होगी अग्नि परीक्षा

Posted on: Mon, 26, Oct 2015 8:08 PM (IST)

मधुबनी: (दीपक कुमार) बिहार विधानसभा चुनाव में कई दलों की अग्नि परीक्षा होनी है। सपा, जन अधिकार पार्टी, बसपा समेत कई कई दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मधुबनी जिले में कुल 40 पार्टियां किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारी है। केवल समाजवादी पार्टी व बसपा ही ऐसी पार्टी है, जो जिले के सभी दस विधानसभा की सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। खास बात यह है कि थर्ड फ्रंट में शामिल दलों समाजवादी पार्टी व जन अधिकार पार्टी जिले के तीन विधानसभा सीटों लौकहा, फुलपरास व खजौली में आपस में ही टकरा गए हैं। इन तीन विधानसभा क्षेत्रों से जन अधिकार पार्टी तथा समाजवादी पार्टी दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि ये दोनों ही दल थर्ड फ्रंट में शामिल हैं। इस चुनाव में जिले के एक मौजूदा विधायक को छोडकर शेष सभी मौजूदा विधायक चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावे आठ पूर्व विधायकों,दो पूर्व विधान पार्षद,एक पूर्व सांसद व एक पूर्व मंत्री समेत कई जिला पार्षदों के राजनीतिक किस्मत का भी फैसला होना है। जद यू ने लौकहा के अपने सीटिंग एमएलए सतीश कुमार को बेटिकट कर दिया। जिस कारण वे चुनावी मैदान से बाहर हैं। वहीं जद यू ने जब हरलाखी के सीटिंग विधायक शालीग्राम यादव बेअिकट किया तो वे सपा के टिकट पर हरलाखी से ही चुनाव मैदान में आ गए। वहीं जब राजद ने बाबूबरही से उमाकांत यादव को बेटिकट किया तो उन्होंने भी साइकिल की सवारी कर दी। सपा से मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इधर राजद से बेटिकट होने पर पूर्व विधायक नैयर आजम सपा के टिकट पर मधुबनी से जब कि राजद के ही पूर्व विधायक रामाशीष यादव हरलाखी से मैदान में निर्दलीय कूद पडे हैं। उधर पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचैल विस्फी से निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं। वे एक बार विस्फी से निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं। वहीं जद यू के पूर्व विधान पार्षद समीर कुमार महासेठ भी राजद के टिकट पर मधुबनी विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव सपा के टिकट पर तो जिला पार्षद पूनम गोईत जन अधिकार पार्टी के टिकट पर और जिला पार्षद लक्ष्मेश्वर राय जद यू के टिकट पर लौकहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी-अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। इन चुनावों में जिन पूर्व विधायकों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, उसमें कपिलदेव कामत, सीताराम यादव, राम नरेश पाण्डेय,रामाशीष यादव, हरिभूषण ठाकुर बचैल, नैयर आजम,रामप्रीत पासवान, राम कुमार यादव शामिल हैं। गत विधानसभा चुनाव में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से जद यू के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले मौजूदा विधायक व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र इस बार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। अब आठ नवंबर को ही पता चल पाएगा कि किन-किन दिग्गजों की किस्मत ने उनका साथ दिया। बहरहाल जिले में दस 10 अनार व 144 बीमार वाली स्थिति है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।