• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीसरे चरण के मतदान के लिये प्रशासन तैयार

Posted on: Thu, 15, Oct 2015 7:14 PM (IST)
तीसरे चरण के मतदान के लिये प्रशासन तैयार

चन्दौली (माध्यम पीआर सेल) नवीन मंडी समिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के तृतीय चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगण के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक-चन्दौली अमित वर्मा के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक( नक्सल) ,सभी एस0डी0एम0,व सी0ओ0 महोदय द्वारा ब्रिफिंग की गयी। सभी को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के आदेश दिये गये तथा कहा गया कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वो बिना देर किए उन्हें दिये गये ड्यूटी कार्ड के पीछे लिखे अपने उच्चाधिकारियों के मो0न0 पर तुरन्त सूचना दे।

जनपद चन्दौली में तृतीय चरण के चुनाव में सुरक्षा के चाक-चैबन्द प्रबन्ध किये गये हैं। जिसमें केन्द्रों की संख्या-289, बूथों की संख्या-636, अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या-28, नक्सल प्रभावित बूथों की संख्या-34 है जिसकी सुरक्षा के लिेए 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 निरीक्षक, 101 उ0नि0, 46 मु0 आरक्षी, 965 आरक्षी, 1137 पी0आर0डी0 होमगार्ड व 14 कम्पनी पी0ए0सी0 का इन्तजाम किया गया हैं। एसपी अमित वर्मा ने शांतपूर्ण मतदान के लिये प्रत्याशियों व आम जनता का सहयोग मांगा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला