• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधायक की करतूत अधमरा छोड़कर चला गया

Posted on: Sat, 29, Aug 2015 7:15 PM (IST)
विधायक की करतूत अधमरा छोड़कर चला गया

रामपुर (मिलक) में हाईवे पर शुक्रवार को सपा विधायक विजय सिंह की बोलेरो एक बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं सड़क पर गिर पड़ा। लेकिन सपा विधायक ने उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाय वहां से निकल गए और अपनी गाड़ी कोतवाली में लाकर खड़ी दी। इस दौरान युवक के आसपास भीड़ जुट गई पर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। इधर, मिलक कोतवाल राघवराम मिश्र का कहना है कि विधायक ने केवल अपना वाहन कोतवाली भिजवाया था और सूचना दी थी कि इससे हादसा हो गया है।

मिलक के सपा विधायक विजय सिंह अपनी बोलेरो से जालिफनगला गांव से मिलक आ रहे थे। बोलेरो उनका ड्राइवर चला रहा था। नगर स्थित आर्य इंटर कालेज के सामने बोलेरो की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन सपा विधायक ने घायल के प्रति कोई संवेदना नहीं दिखाई और उसे तड़पता छोड़कर वहां से चले गए। बोलेरो को कोतवाली में खड़ी कर दी।

करीब आधे घंटे तक घायल सड़क पर पड़ा रहा। भीड़ भी तमाशबीन बनी रही। बाद में पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल की उसकी पहचान राज अभिषेक तिवारी निवासी आकाशपुरम, थाना बारादरी, बरेली के रूप में हुई है। राज अभिषेक प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। इनके पिता डॉ. वीके तिवारी मेडिकल कालेज बरेली में हृदय रोग विशेषज्ञ हैं।

सपा विधायक विजय सिंह का कहना है कि बाइक सवार ने उनकी खड़ी कार में मोटरसाइकिल लाकर ठोक दी। वो लापरवाही से बाइक चला रहा था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा