• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

काशीपुर का सरकारी अस्पताल बना दलालों का अड्डा

Posted on: Tue, 21, May 2019 12:46 PM (IST)
काशीपुर का सरकारी अस्पताल बना दलालों का अड्डा

काशीपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) काशीपुर का राजकीय चिकित्सालय आजकल दलालों का अड्डा बना हुआ है। ये दलाल रोगियों और तीमारदारों को गुमराह करने के साथ ही किसी भी तरह के चिकित्सीय प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में आने वाले लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं। सीएमएस ने मामले में कार्यवाही की बात कही है।

इसका खुलासा तब हुआ जब चिकित्सालय में सुल्तानपुर पट्टी के पास के कनोरा गांव निवासी एक युवक अपने दो पुत्रों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के लिए काशीपुर पहुंचा, जिसके एवज में उनसे 2000 रूप की रिश्वत की मांग की गई। उन्होंने जब इसकी शिकायत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की तो उन्होंने कार्यवाही की बात कही। चिकित्सालय काशीपुर में एलडी भट्ट चिकित्सालय में कार्य कराने वाले लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। विकास खण्ड बाजपुर के ग्राम कनौरा निवासी नाजिम हुसैन पुत्र याकूब हुसैन अपनी दो पुत्रियों के जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तित कराने के लिए दिनाक 15 मई दिन बुद्धवार को काशीपुर चिकित्सालय गए थे।

जहां उनकी मुलाकात कमरा नम्बर 77 में जन्म प्रमाण पत्र में नाम सही कराने के लिए प्रकाश रावत नामक व्यक्ति से हुई, जिसके द्वारा प्रमाण पत्र को सही करने के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश कराने व अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी गयी, जिसकी एवज में प्रकाश रावत नामक व्यक्ति द्वारा दो हजार रूपये की मांग कर चिकित्सालय से ही प्रमाण पत्र देने की बात कही। पीड़ित ने पैसे न लाने की बात कहते हुए कल आने की बात कहकर चला गया। आज जब पीड़ित सुबह अस्पताल पहुँचा पीड़ित द्वारा उक्त व्यक्ति को प्रमाण पत्र बनाने की एवज में दो हजार के स्थान पर नगद पन्द्रह सौ रूपये देते हुए मोबाईल से वीडियों बना लिया। पीड़ित द्वारा विडियों साक्ष्य के साथ चिकित्साल्य में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डा. वी. के. टम्टा को पूरे मामले से आवगत कराते हुए कार्रवाहीं की मांग की। जिसपर चिकित्सा अधिकारी टम्टा ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित को कार्रवाहीं का भरोसा दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म