• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

समर्पित प्रक्षिक्षण ही आत्मविश्वास बढ़ता हैः एडीजी

Posted on: Wed, 29, Aug 2018 10:46 PM (IST)
समर्पित प्रक्षिक्षण ही आत्मविश्वास बढ़ता हैः एडीजी

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) शसस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का प्रत्येक प्रशिक्षण उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ता एक कदम है। अगर हम अपने प्रशिक्षण के दौरान समर्पित होकर प्रदर्शन करते हैं तो हम अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर सकते हैं।

यह आत्मविश्वास भी विकसित करता है जो किसी प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने में सक्षम बनाता है। उक्त बातें बुधवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर रानीडांगा सिलीगुड़ी में में सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसएसबी के अतिरिक्त महानिदेशक ज्योतिर्मॉय चक्रवर्ती (आईपीएस) ने कही। अपने संबोधन में श्री चक्रवर्ती ने बल कर्मियों के अनुशासन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि एसएसबी दो दोस्त देशों की सीमाओं की रक्षा कर रही है जहां हमारे जवानों को हजारों यात्रियों से बातचीत करनी है इस कार्य को बेहतर ढ़ग से अंजाम देने के लिए बेहतर अनुशासित बल शांति बनाए रख सकता है और हमारे पड़ोसी देशों के साथ सद्भावना कायम कर सकता है।

बाद में श्री श्रीकुमार बंदोपाध्याय महानिरीक्षक, एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के साथ एडीजी श्री चक्रवर्ती ने किशनगंज में 12 वें बटालियन का दौरा किया और वहां के जवानों के साथ बातचीत की। उन्होंने किशनगंज में 12 वीं बटालियन के लिए प्रस्तावित भूमि का भी दौरा किया। दोपहर में एडीजी ने भारत-नेपाल सीमा पर 41 वें बटालियन के भटगांव सीमा आउट पोस्ट (बीओपी) का दौरा किया और सीमा प्रबंधन पर बीओपी कर्मियों को निर्देश दिए और बीओपी के आसपास के ग्रामीणों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की सलाह दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार