• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

चार साल पूरे होने पर नीतीश ने दी पीएम को बधाई

Posted on: Sun, 27, May 2018 9:24 AM (IST)
चार साल पूरे होने पर नीतीश ने दी पीएम को बधाई

पटना (इन्द्रभूषण कुमार) 26 मई को मोदी सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं। इन 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। देश से लेकर विदेश तक में भी भारत की खूब चर्चा हुई। इस मौके पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

वहीं, सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इन चार सालों में काम करने का माहौल बना है। पूरे देश में विकास के काम हो रहे हैं। किसी तरह के भ्रष्‍टाचार और घोटाले का मामला सामने नहीं आया। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर बधाई। विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।

वहीं, बिहार के छपरा जिले के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र में सत्तासीन एनडीए सरकार के चार साल के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य हुए। देश में काम करने का माहौल बना है। कार्यसंस्कृति विकसित हुई है। आज गांव में रहने वाले आम आदमी व गरीबों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जनधन योजना से 33 करोड़ लोग बैंकों से जुड़े। सिर्फ सारण जिले में एक लाख से भी अधिक लाभुकों को पीएम उज्जवला योजना का लाभ मिला।

सांसद ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से जिले के गांवों का विद्युतीकरण कराने की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की आय दूगुनी करने के लिए सरकार कृषक फीडर अलग कर खेतों की सिंचाई में किसानों को राहत दे रही है। सांसद ने सारण में रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने, एनएच का कायाकल्प करने के साथ ही गंगा नदी पर बने दो पुल के साथ ही दिघवारा दानापुर पुल के निर्माण को ले सर्वे किए जाने सहित अनेक कार्य गिनाए। उन्होने दूहराया कि मोदी की सरकारी कामकाजी सरकार है। यह समाज के हर वर्ग की फिक्र करने वाली सरकार है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।