• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दुकान खाली कराने के कारण विवाद, लहराया पिस्टल

Posted on: Wed, 04, Apr 2018 7:53 PM (IST)
दुकान खाली कराने के कारण विवाद, लहराया पिस्टल

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में बुधवार को एक दुकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और दुकानदार के बीच जमकर हंगामे के बाद मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से पिस्टल लहराने का भी आरोप लगा। मौके पर पहुंची पुलिस से धक्का-मुक्की की गई।

इस दौरान सड़क जाम कर नारेबाजी की गई। नगर थानेदार केपी सिंह ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। संबंधित कागजात देखने के बाद विधि व्यवस्था बनाने को एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। कुछ देर बाद मकान मालिक ने उक्त दुकान के दोनों शटरों में पुलिस के सामने ही चेन लगाकर ताला जड़ दिया। बताया गया कि उक्त दुकान पंखाटोली इलाके के भगवानलाल चौधरी की है। उन्होंने बताया कि बैंक रोड इलाके के मो. शोएब आलम ने 25 साल पूर्व एग्रीमेंट पर दुकान ली थी। लेकिन, उनलोगों को धोखे में रखकर उक्त दुकान अपने दामाद शेखू को दे दी। मकान मालिक ने बताया कि एग्रीमेंट 25 साल का ही था, जो समाप्त हो चुका है।

कई बार दुकानदार को इससे अवगत कराते हुए दुकान खाली करने को कहा गया था। तीन माह का किराया भी बकाया है। लेकिन, उनलोगों ने इसे अनसुना कर दिया। दबाव बनाने पर घर पर पहुंचकर धमकी दी। वहीं, दुकानदार का कहना है कि मकान मालिक से 25 साल और 10 साल यानी कुल 35 साल का एग्रीमेंट है। किराया भी समय से देते रहे हैं। मकान मालिक जबरन दुकान खाली कराना चाहते हैं मारपीट व हंगामे की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची रही। मकान मालिक के पक्ष के दर्जनों लोग दिनभर दुकान पर ही डटे रहे। इससे जाम की समस्या भी बनी रही। हालांकि, देर रात तक दोनों पक्ष की तरफ से थाने पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट