• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फुफेरा भाई ही निकला हत्यारा

Posted on: Fri, 30, Mar 2018 5:37 PM (IST)
फुफेरा भाई ही निकला हत्यारा

कोपागंज, मऊः (सईदुज़्जफर) पत्नी पर गलत दृष्टि रखने के शक में फुफेरे भाई ने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर 24 वर्षीय भतीजे सोनू को गत 25 फ़रवरी को गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देकर शव को बोरे में भर जमीन में गाड़ दिया।

पुलिस ने उक्त हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त फुफेरे भाई को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त मोबाईल व शव बरामद कर लिया है। जबकि हत्या में शामिल अन्य दोनों अभियुक्त व प्रयुक्त पिस्टल पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरो व रिस्तेदारो के वहा जगह जगह दबिश जारी है। मामले का पर्दाफास प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रामकृष्ण द्विवेदी ने थाने वा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण दिवेदी ने बताया की गत 21 अगस्त को कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा गांव निवासी जयेन्द्र सिंह उर्फ़ बाबू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त व अँधा मोड़ भीटी निवासी रवि प्रकाश साहनी पुत्र सुरेंद्र उर्फ़ लक्ठु साहनी को जेल भेज दिया था।

रवि प्रकाश के जेल जाते ही इसके बुआ का लड़का सोनू साहनी पुत्र जवाहिर साहनी का घर पर आना जाना हो गया था। इसी बीच जेल से छूटकर आने के बाद रवि प्रकाश को अपनी पत्नी के व्यवहार में काफी परिवर्तन दिखा। इसी शक को लेकर वह परेशान रखने लगा। 23 फ़रवरी को कुर्थीजाफर निवासी इसके फूफा जवाहिर साहनी का पुत्र सोनू साहनी 24 वर्ष मोबाईल का दुकान का सामान खरीदने जिला मुख्यालय निकला और नहीं लौटा। गत 25 फ़रवरी को ही थाना दक्षिण टोला स्थित भदेसरा गांव के बगीचे में अपने दो अन्य साथियो के साथ मिल रात्रि के समय गोली मारकर हत्या कर दिया और साथियो के सहयोग से लाश को प्लास्टिक के बोरे में भर कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहरोज स्थित झझवा तमसा नदी के किनारे गड्डा खोद गाड़ते हुए पत्थरो से ढक फरार हो गए और इसकी भनक किसी को नहीं लगी।

इधर मृतक के परिजन अपने पुत्र के गायब होने को लेकर पुलिस चौकी कुर्थी जाफरपुर व थाने का चक्कर लगाते रहे। लेकिन इस बीच कोई हल न निकलने पर परिजन पुलिस अधीक्षक से 17 मार्च को मिल पूरा मामला बताया तो सभी में तत्परता आयी। एस पी के निर्देश पर सर्विलांस प्रभारी विवेक व संजय ने 24 मार्च को सारी कॉल्स डिटेल्स निकाल पुलिस अधीक्षक को दिया। एस पी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रामकृष्ण दिवेदी चौकी प्रभारी कुर्थी जाफरपुर अशोक कुमार कांस्टेबल मनोज सिंह अभिनाश दुबे, स्वाट टीम प्रभारी हरिश्याम सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मुख्य आरोपी रवि प्रकाश साहनी को उसके घर से धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर 27 मार्च को रात्रि में शव को बरामद किया। जबकि अभी भी हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व दो अन्य हत्या आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। प्रभारी ने बताया की पुरे मामले में फिरौती आदि का मामला प्रकाश में आया है लेकिन सभी अन्य बिन्दुओ पर छानबीन चल रही है।

रूपये की हवस ने रवि प्रकाश साहनी को हत्यारा बना दिया हत्यारा

रूपये की हवस ने रवि प्रकाश साहनी को हत्यारा बना दिया। रूपये की लालच इस कदर समायी की उसे अपने व पराये का अंतर समझ नहीं आया। दस लाख रूपये के लिए रवि प्रकाश ने अपने ही बुवा के लड़के सोनू की हत्या कर शव को जमीन के अंदर गाड़ दिया। जबकि उक्त रवि चंद माह पूर्व एक दूसरी हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था। रवि अपनी गलत सांगत व पिने खाने के अलावा अय्यास प्रबृति का था। जिसकी पूर्ति के लिए जरायम को ही अपना मुकद्दर मान अपना रास्ता अख्तियार कर लिया। शायद परिजनों की इस तमाम शिकायतों को काल डिटेल पर शुरू से ही कुर्थीजाफरपुर चौकी पुलिस द्वारा ध्यान दिया गया होता तो सोनू की जान बच सकती थी। जबकि पकड़ा गया आरोपी रवि प्रकाश इसके पूर्व कुर्थीजाफर पुर के ही सरवा गांव निवासी नेवी रिटायर जयेन्द्र सिंह उर्फ़ बाबू सिंह की भी रूपये की लालच में गत 16 अगस्त 2017 को हत्या कर लाश को झझवा के ही पास तमसा नदी में फेक दिया था जिसे पुलिस ने छह दिन बाद 21 अगस्त 2017 सोमवार को लाश बरामद करते हुए रवि को जेल भेज दिया था। अभी चंद माह पूर्व ही रवि जमानत पर छूटकर घर आया था।

पिता ने यह कभी नही सोचा था कि उनके पुत्र की हत्या कर दी जायेगी

मृतक सोनू के पिता जवाहिर ने यह कभी नहीं सोचा था की उनके बड़े साले का लड़का ही उनके पुत्र का हत्या कर देगा। इस घटना को लेकर जहा सोनू के पिता जवाहिर का रो रोकर बुरा हाल है तो वही बड़ी बहन कुसुम कंचन तथा भाई अभिमन्यु अपने भाई को याद कर बेहोश हो जा रहे है। इस घटना से जहा पुरे कुर्थीजाफरपुर क्षेत्र में सन्नटा फ़ैल गया है तो वही अन्य सुनने वाले घटना को सुन अवाक् हो जा रहे है। गुरुवार को लोगो का पुरे दिन मृतक के घर आना जाना लगा रहा जो जैसे ही सुनता वह उधर दौड़ पड़ता।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।