• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

जंगल सफारी में आये तीन नए विदेशी प्राणी

Posted on: Thu, 11, Jan 2024 12:59 PM (IST)
जंगल सफारी में आये तीन नए विदेशी प्राणी

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। एकतानगर स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास 375 एकड़ में विस्तारित जिओलाजिकल पार्क जंगल सफारी में 1500 से ज्यादा देशी व विदेशी प्राणी व पक्षियों को खुले विशाल बैरेक में रखा गया है व समय समय पर यहा पर नए पशु पक्षियों को लाकर जंगल सफारी में रखा जाता है। इसके पहले पर्यटकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए स्नेक हाउस भी खोला गया था। जंगल सफारी में अब नए तीन विदेशी प्राणियों को दुबई के एनिमल जू में से लाया गया।

जंगल सफारी के निदेशक विपुल चक्रवती ने बताया कि तीन प्राणियों को दुबई के जू से लाया गया। इंडोनेशिया में मिलने वाले उरांग उटांग प्रजाति देखने को मिलती है जो अब यहा जंगल सफारी में लोगो को दिखेगी। इसके अलावा अमेरिका के ऐमेजोन जंगल में से जेगुआर हिंसक प्राणी की प्रजाति मिलती है साथ ही साथ दक्षिण अफ्रीका में सफेद शेर देखने को मिलता है। ये तीनों प्रजाति भारत में देखने को नही मिलती है।

लोगो के रोमांच को बढ़ाने के लिए इन तीनों प्राणियों को केवडिया स्थित जंगल सफारी में लाया गया व पर्यटकों को देखने के लिए डिस्पले में रखा गया है। उरांग उटांग को बुधवार को डिस्पले में रखा गया। इसके लिए एक विशेष किस्म की रस्सी के साथ पेड़ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उरांग उटांग प्राणी क ो उसके प्राकृतिक वातावरण में रखा गया है जिसे लोग आसानी से देख सकेंगे। इसी तरह से जेगुआर व सफेद सिंह को भी खुले में रखा गया है। तीनों प्राणियों के लिए खास ट्रेईनी कीपर रखा गया है जो उनकी भाषा को समझता है व उसी के अनूरुप उनको खुराक व अन्य बातों का ख्याल रखता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन