• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

Posted on: Mon, 01, Jan 2024 9:28 PM (IST)
न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

नेशनल डेस्कः झारखंड के जमशेदपुर शहर में सोमवार को सड़क हादसे में 6 दोस्तों की जान चली गई। दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे बिस्टुपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस चौराहे के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, ये 6 दोस्त न्यू ईयर की पार्टी मनाकर लौट रहे थे और बीच रास्ते तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद पास के पेड़ से टकराकर पलट गई। कार में कुल 8 लोग सवार थे 2 बुरी तरह घायल हैं।

जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया, कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन इसमें आठ लोग यात्रा कर रहे थे। कार पहले डिवाइडर और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकराई। उन्होंने कहा कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की नए साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त यह घटना घटी हुई है। शव को क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकला गया. सभी 6 मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले थे.




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट