• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस

Posted on: Thu, 28, Mar 2024 6:16 PM (IST)
धूमधाम से मना सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस

बस्ती। गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का 25 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों का अंक पत्र वितरित कर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रबंधक जे.पी. तिवारी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में बड़े योगदान के लिये सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल की स्थापना किया गया था, यहां से पढकर निकले अनेक छात्र देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होने घोषणा किया कि नये सत्र से एकेडमी के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में छात्रो से प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा। इससे अभिभावकों को अपने पाल्यों को शिक्षित करने की दिशा में और सहजता होगी। प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जिन छात्रों के अंक कम आये हैं वे और बेहतर प्रयास करें और जिन्होने स्थान प्राप्त किया है वे कठिन परिश्रम कर आगे बढे।

मुख्य अतिथि आर.आई. संदीप कुमार राय ने कहा कि समूचा जीवन परीक्षा है। संयम और परिश्रम से आगे बढे। नर्सरी में अनु शक्ति, शिवाशुं जोशी प्रथम, अरमान द्वितीय, अन्वी पाण्डेय तृतीय, के.जी. में विनायक, अक्षित मौर्य प्रथम, अनाया, वीर द्वितीय, अदविका, अर्नव उज्जवल तृतीय, प्रेप में आयुष, आरूष प्रथम, ज्योति, कान्हा द्वितीय, राजश्री तिवारी, शिवाय गुप्ता तृतीय, कक्षा 1 में चन्द्रपीड प्रथम, शिवांश द्वितीय, जन्मेंजय तृतीय, कक्षा 2 में यश गुप्ता प्रथम, सौम्याराय द्वितीय, तृतीय, कक्षा 3 में गरिमा पाण्डेय प्रथम, जनेरा वसीम द्वितीय, तैय्बा तृतीय, कक्षा 4 में मुस्कान राजभर प्रथम, अर्श अहमद द्वितीय, अनुषी कुमारी तृतीय, कक्षा 5 में रिया यादव प्रथम,

ओजस चौधरी द्वितीय, आराध्या पाण्डेय तृतीय, कक्षा 6 में अर्चित राजभर प्रथम, तन्वीपाल द्वितीय, श्रेया गुप्ता तृतीय, कक्षा 6 में ऐन्जल गुप्ता प्रथम, आशुतोष यादव द्वितीय, प्रियाशु वर्मा तृतीय, कक्षा 8 में वैष्णवी पाल प्रथम, शिप्रा स्वर्ण द्वितीय, मानसी पासवान तृतीय, कक्षा 9 में मानवी यादव, आदि श्री गुप्ता प्रथम, सर्वेश यादव द्वितीय, शिवांश राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सृष्टि, मानव, आदिश्री, खुशी, नम्रा, शिप्रा, वैष्णवी, मानसी आदि ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति के लिये कक्षा 9 में अमरनाथ और कक्षा 6 के आदित्यनाथ को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में वर्ष भर में आयोजित होने वाले खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशिका श्रीमती सीमा तिवारी, सहायक निदेशक अनुज तिवारी, अनामिका मिश्रा, शैलेन्द्र चौधरी, ईशा गिरी, प्रीती अग्रहरि, आबिद अरशद के साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो