• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह के सामने कूड़ा देख नाराज हुये जनपद न्यायाधीश

Posted on: Fri, 22, Mar 2024 12:51 PM (IST)
निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह के सामने कूड़ा देख नाराज हुये जनपद न्यायाधीश

बस्ती 21 मार्च। जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रगति सिंह, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक एवं सीओ सदर विनय चौहान द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर), के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा-कचरा एवं गंदगी पायी गयी।

आसपास बदबू आ रही थी। जनपद न्यायाधीश ने इस पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा कहा कि पूर्व में भी निर्देश देने के बावजूद मुख्य द्वार के सामने एवं आस पास सफाई कराकर कूडेदान क्यों नहीं रखा गया, तो अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में पत्राचार किया गया था परन्तु अनुपालन नहीं हो सका। जनपद न्यायाधीश ने शक्त निर्देश देते हुए यथाशीघ्र अनुपालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया। संस्था के भीतर भी साफ-सफाई उचित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी न तो अभी तक संस्था को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने हेतु कोई फलदायी कार्यवाही ही हो सकी है।

अधीक्षक से पूछने पर बताया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी मुख्यालय पर नहीं है। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा ऐसे किशोर, जिनका वाद जनपद बस्ती में विचाराधीन हैं परन्तु वे किसी अन्य जनपद में संवासित हैं, की सूची अधीक्षक से मांगी गयी। ऐसे किशोर जो गरीबी वह अन्य कारणों से अपने वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए भी निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को पत्र के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।