• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीएम योगी ने किया सिद्धार्थनगर में 1895 करोड़ की 551 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Posted on: Sat, 16, Mar 2024 9:00 AM (IST)
सीएम योगी ने किया सिद्धार्थनगर में 1895 करोड़ की 551 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में 1895 करोड़ के 551 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि सिद्धार्थनगर जनपद में बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसी गरीब को नहीं मिल पाता था। शिक्षा और स्वस्थ में पिछड़ा था। रोजगार नहीं था। कृषि और जल संसाधन की स्थिति अत्यंत खराब थी।

उद्योग धंधे न के बराबर थे और एक तरफ माफिया गरीब का हक मारता था और दूसरी तरफ मच्छर यहां के नौजवानी को बचपन में ही निगल जाता था। इंसेफ्टीलाइटिस से सबसे अधिक पीड़ित कोई जनपद था तो उनमें सिद्धार्थनगर जनपद एक था। सीएम कहा- मैंने अपनी आंखों से पिछले 30 वर्ष से अंदर हजारों बच्चों को इंसेफलाइटिस महामारी से काल तलवित होते देखा है। उन बच्चों के जीवन को बचाने के लिए मेरे साथ संसद में भले ही उस समय विपक्ष में सांसद जगदंबिका पाल थे लेकिन संसद में मेरी आवाज में आवाज मिलाते थे। वे विपक्ष के एक मात्र सांसद होते थे जगदंबिका पाल।

ये कांग्रेस के सांसद थे, कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस के खिलाफ मेरा प्रस्ताव था। मेरे स्वर में स्वर मिलने का काम कोई सांसद करता था तो वो जगदंबिका पाल थे। सिद्धार्थनगर जनपद अब इंसेफ्लाइटिस से मुक्त हुआ। बीमारी समाप्त हुई। हमने मच्छर भी समाप्त किया। माफिया भी समाप्त किये और जब मच्छर और माफिया समाप्त होता है तो बीमारी भी समाप्त होती है। बीमारू राज्य की श्रेणी से बीमारू जनपद की श्रेणी से उभर करके आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी से उभरकर आपका जनपद भी विकसित जनपद की श्रेणी में आकर खड़ा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि आज हमारा भारत बदल चुका है। पूरी दुनिया में भारत का आदमी कहीं जाता है तो सम्मान की नजर से देखा जाता है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब को प्राप्त हो रहा है। पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवर हर गरीब को दिया जा रहा है। हमारा संकल्प विकसित भारत और विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश जरूरी है। विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित सिद्धार्थनगर आवश्यक है। कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक जय प्रताप सिंह, विधायक श्यामधनी राही, विधायक विनय वर्मा, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।