• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

भागलपुर में नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Posted on: Thu, 14, Mar 2024 4:21 PM (IST)
भागलपुर में नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार डेस्कः भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीननगर पुरैनी में बुधवार को नदी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब एक बच्चा स्नान के दौरान नदी में डूबने लगा तभी दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की। वह भी डूबने लगा फिर तीसरे बच्चे ने देखा और वह भी नदी में कूद गया, लेकिन वह भी बहने लगा। यह देख चौथे बच्चे ने भी नदी में छलांग लगा दी।

इस घटना में सभी बच्चे नदी में डूब गए। नदी में डूबने से बच्चों की मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। उन्हे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें दो सगे भाई हैं। वहीं एक दोस्त है, जबकि चौथा दोनों सगे भाई का मामा है, लेकिन उम्र में छोटा है। सभी दीननगर नदी में नहाने गए थें। पहले तीन बच्चों ने एक साथ नदी में छलांग लगाई। गहराई की वजह से तीनों डूबने लगे।

इन्हें बचाने के लिए चौथे ने भी छलांग लगा दी, पर वो तीनों को नहीं बचा सका, उल्टा खुद भी डूबने लगा। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी की है। मृतकों की पहचान दिननगर निवासी मोहम्मद शाहनवाज (12), इसका भाई मोहम्मद अरबाज (8), इन दोनों का मामा मोहम्मद ढिल्लों (8) के रूप में हुई है। इसके अलावा शाहनवाज का दोस्त 14 वर्षीय मोहम्मद सैफ है। जगदीशपुर थाना अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। एक बच्चे के परिजनों का कहना है कि हम पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान लखनऊ से बहराइच रिश्तेदारी में आये 3 युवकों की घाघरा में डूबने से मौत