• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ज्ञानवापी पर फैसला आने के बाद काशी हाई अलर्ट पर, चप्पे चप्पे पर फोर्स

Posted on: Fri, 02, Feb 2024 8:55 AM (IST)
ज्ञानवापी पर फैसला आने के बाद काशी हाई अलर्ट पर, चप्पे चप्पे पर फोर्स

यूपी डेस्कः कोर्ट का फैसला आने के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वादी को पूजा का अधिकार मिलने के बाद, तहखाने में मूर्तियों का दर्शन करने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। बैरिकेडिंग के बाहर से ही भक्त झांककर दर्शन कर रहे हैं। आम लोगों को तहखाने के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। इससे पहले ​​​​​​तहखाने में 31 साल बाद बुधवार देर रात 11 बजे मूर्तियां रख कर पूजा-अर्चना की गई।

इसके बाद आज जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। काशी हाईअलर्ट पर है। जिले में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच नमाज अता की जाएगी। मुस्लिम समाज के विरोध और जुमे की नमाज से पहले पूरे ज्ञानवापी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हाईअलर्ट के बीच तीन पड़ोसी जिलों से पुलिस फोर्स मंगाई गई है। सड़कों से लेकर गलियों में भी पुलिस के दस्तों ने अधिकारियों के साथ गश्त और फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने ज्ञानवापी में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

शहर में अमन चैन कायम रखने के लिए गुरुवार देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी ने दोनों समुदाय के साथ बैठकें करते रहे। सीपी के निर्देश के बाद सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी ने अपने क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के साथ संवाद किया। वहीं अराजक तत्वों पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी। पुलिस की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में रूट मार्च करती रहीं। संदिग्धों से पूछताछ कर घरों में रहने की बात कही। ज्ञानवापी तहखाना फैसले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने शुक्रवार को सामूहिक बंदी का ऐलान किया है। मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा पाठ की अनुमति से मुसलमानों में रोष है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।