• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बीवी लेखपाल, शौहर मुंशी

Posted on: Tue, 12, Sep 2023 9:01 PM (IST)
बीवी लेखपाल, शौहर मुंशी

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। यही कारण है कि सीएम के सख्त तेवर के बावजूद अफसरों और कर्मचारियों की मनमानी जारी है। देवरिया जिले के सदर तहसील अंतर्गत एक गांव में महिला लेखपाल की तैनाती है। लेकिन वह खुद अपना काम न करके सारा काम अपने पति से करवाती हैं।

मसलन पति अपनी ही पत्नी का मुंशी बन गया है। वह निहायत मनबढ़ और दबंग है। इस संबंध में जब तहसीलदार सदर से मंगलवार को बात की गई तो उन्होंने रटा रटाया ज़बाब देते हुए कहा कि जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी। जबकि उप जिलाधिकारी सदर योगेश कुमार गौड़ ने मोबाइल फोन ही नहीं उठाया। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवरिया सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर की लेखपाल श्रीमती अनुराधा यादव हैं लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उनके पति गिरीश यादव समस्त सरकारी काम काज क्षेत्र में घूम घूम कर निपटाते हैं।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है की गिरीश यादव द्वारा जबरन लोगों से धन उगाही भी की जाती है और जब उन्हें लाभ नहीं मिलता है तब वे गैर कानूनी ढंग से ग्रामीणों को धमकी भी देते हैं तथा उनका उत्पीड़न करते हैं। सोमवार को जब उनके मोबाइल नंबर 8874430790 पर बात की गई तो उधर से गिरीश यादव नामक व्यक्ति ने टेलीफोन उठाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गोपालपुर गांव के लेखपाल बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हां वह गोपालपुर के ही लेखपाल बोल रहे है। बताइए क्या काम है ?

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पत्नी घर में बच्चों को संभालती हैं और घरेलू काम करती है जबकि ग़ैर क़ानूनी तरीके से उनके पति सब सरकारी काम अपनी बुद्धि विवेक और क्षमता के अनुसार निपटाते हैं। सूत्रों के अनुसार इसकी जानकारी तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी सदर को भी अच्छी तरीके से है लेकिन वे कोई करवाई नहीं करते है। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पड़ोसी जिला है लेकिन यहां के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के मन में जरा सा भी उनका भय नहीं है। यही वजह है कि यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस संबंध में जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच कराकर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।