• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में उठे मुद्दे, पत्रकार सम्मान निधि योजना लागू करे सरकार

Posted on: Tue, 21, Mar 2023 10:54 PM (IST)
ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में उठे मुद्दे, पत्रकार सम्मान निधि योजना लागू करे सरकार

सिद्धार्थनगर, उ.प्र. 21 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, लखनऊ के तत्वावधान में अंबेडकर सभागार में वार्तालाप ग्रामीण मीडिया कार्यशाला के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अखंड पाल ने सिद्धार्थनगर के पत्रकारों के लिये सामूहिक बीमा के लिये धनराशि के भुगतान का वादा किया। एसडीएम विकास कश्यप, अपर सूचना अधिकारी विमलेश, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी, बस्ती के अध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव मंच पर मौजूद रहे। सर्वप्रथम नोडल अधिकारी सुंदरम चौरसिया ने भारत सरकार के योजनाओं के प्रचार प्रसार में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले पत्रकारों के लिए सरकारी योजनाएं मौजूद हैं।

राणा प्रताप सिंह ने काला नमक चावल के उत्पादन और उसकी महक सुरक्षित रखने के लिए सीएफसी के विषय में जानकारी दी। बस्ती से आए वरिष्ठ पत्रकार बेव मीडिया एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल पत्रकारिता समय की मांग है। सरकार और सूचना विभाग को चाहिये डिजिटल मीडिया को भी रजिस्टर करे, जो लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं या जिनकी वेबसाइटें मानक पर हैं उन्हे विज्ञापन और पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाये।

अशोक श्रीवास्तव ने कहा कार्यशालाओं के आयोजन तहसील स्तर पर भी होने चाहिये। पत्रकारों को अपने आचरण व्यवहार पर ध्यान देना होगा। समाज को पत्रकारों से बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन मौजूदा परिवेश निराशाजनक है। संतोष श्रीवास्तव ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया। वरिष्ठ पत्रकार एमपी गोस्वामी ने अपनी बात रखी। संजय द्विवेदी ने पीआईवी द्वारा आयोजित सफलतम गोष्ठी के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने नियमों में संशोधन करके तहसील स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों का भविष्य सुनिश्चित करें।

जैसे अनेक प्रकार की योजनाएं सरकार चला रही है उसी में पत्रकारों के लिए भी पत्रकार सम्मान निधि योजना लागू करे। श्री धर पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजन जरूरी होते हैं। मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने कहा कि पीआईबी का पहल निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है जहां विभिन्न मंचों से जुड़े पत्रकार एक साथ मंच पर बैठकर अपने विचारों को साझा कर रहे हैं। ग्रापए के बस्ती जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को बताना है।

कार्य को सच्चाई, इमानदारी के साथ करने पर सम्मान मिलता है। पत्रकार से अधिक किसी को सम्मान नहीं मिलता है। सदर विधायक प्रतिनिधि जय गोविन्द पाठक ने कहा पत्रकार भगवान शिव के तीसरे नेत्र हैं। संपादक मनोज ने कहा कि पत्रकारों की गरिमा गिरती जा रही है छोटी सी छोटी खबरों को जरूर उठाएं। कार्यक्रम में अष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा, अखिलेश दूबे, सत्येन्द्र द्विवेदी, अनूप बरनवाल, राकेश मिश्रा, राम नरेश चौधरी, चंद्रभान यादव, उदयभान उपाध्याय, राशिद मलिक, अवधेश दूबे, आनन्द कुमार गुप्ता, जयशंकर मिश्र, पिंकू त्रिपाठी, मनोज कुमार, मनोज, कौशल किशोर शुक्ल, रिंकू उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।