• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

मधुमति खाड़ी में मगरमच्छों के बीच ग्रामीणों का आवागमन, जान जोखिम में

Posted on: Sat, 30, Jul 2022 8:46 AM (IST)
मधुमति खाड़ी में मगरमच्छों के बीच ग्रामीणों का आवागमन, जान जोखिम में

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) मधुमती खाड़ी में मगरमच्छों के बीच ग्रामीण खतरनाक रुप से आवागमन करने को बाध्य हैं। जिले की झगडिय़ा तहसील में से होकर गुजरने वाली मधुमती खाड़ी पर राजपरा गांव के पास नाला नही बने होने से राजपरा गांव के साथ छह से ज्यादा गांव के पांच हजार लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाड़ी के तेज प्रवाह में से गुजर कर लोग राजपरा गांव के सामने किनारे की ओर पहुंच रहे हैं।

खाड़ी पर अगर जल्द से जल्द नाला नही बनाया गया तो सात गांव के लोग आगामी विस चुनाव का बहिष्कार करेंगे। झगडिया तहसील के राजपरा, रुपणिया, मोटा सोरवा, नाना सोरवा, हरिपुरा, उच्छद सहित के गांव के लोगो के लिए हर साल बरसात का मौसम कठिनाई को लेकर आता रहता है। इन गांवों से मधुमति खाड़ी होकर गुजरती है व बरसात के समय खाड़ी में जल प्रवाह बढ़ जाने से लोग जान को जोखिम में डालकर खाड़ी पार कर एक किनारे से दूसरे किनारे तक आते जाते रहते हैं।

राजपरा गांव के पास नाला नही बनाये जाने से लोगो को खाड़ी पैदल पार करना पड़ता है। वर्तमान में उपरी इलाके में भारी बरसात के कारण धोली बांध का पानी खाड़ी में आ रहे होने से खाड़ी का जलस्तर बढ़ गया है। राजपरा सहित अन्य गांव के लोग कमर बराबर पानी में से दूध का कैन लेकर सामने किनारे स्थित हरीपुरा व उच्छद में दूध देने के लिए जाते हैं। राजपरा व आसपास के सात गांव के लोगो ने कहा कि अगर नाला नही बनाया गया तो सभी सातों गांव के लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे व नेताओं को भी गांव में नही घुसने देंगे।

उल्लेखनीय है कि राजपारडी के पास से होकर बहने वाली मधुमति खाड़ी में पिछले कुछ समय से मगरों की भी हाजिरी देखी जा रही है व इस कारण वन विभाग की ओर से भी कुछ समय पहले पिंजरा रखवाया गया था। खाड़ी में मगरों की उपस्थिति के बीच लोग खाड़ी को पार करने को बाध्य हो रहे हैं।

लगाना पड़ रहा है चक्कर

राजपरा गांव से स्टेच्यू आँफ यूनिटी को जोडऩे वाला स्टेट हाईवे मात्र एक किमी की दूरी पर है मगर मधुमति खाड़ी पर नाला नही बनने से ग्रामीणों को राजपारडी आने के लिए हिंगोरिया गांव होकर दस किमी का चक्कर काट कर आना पड़ता है। इसमें लोगो का पौन घंटा का समय बिगड़ जाता है।

छात्र भी आते हैं पढऩे

मधुमति खाड़ी के एक किनारे पर स्थित राजपरा गांव में कक्षा एक से चार तक का स्कूल है। कक्षा पांच व इसके उपर की कक्षा के बालकों को पढऩे के लिए उमल्ला व राजपारडी जाना पड़ता है। खाड़ी पर नाला नही होने से बालकों को भी लंबी परिक्रमा कर स्कूल जाना पड़ रहा है।

देख कर चले जाते हैं अधिकारी

ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से अधिकारी आते हैं व नाला बनाने के स्थान को देखकर चले जाते हैं। अब तो खाड़ी में मगर भी आ गये हैं वहीं लोग जान को खतरे में डालकर खाड़ी को पार करने को बाध्य हैं।

सरकार जल्द बनाये नाला

गांव वालों ने कहा कि राजपरा गांव में खाड़ी पर नाला बनाया जाये तो पांच हजार से ज्यादा लोगो को फायदा होगा। सात गांव मे हरत चुनाव में नब्बे प्रतिशत मतदान होता है मगर इस बार के विस चुनाव में मतदान नही किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।