• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाहर से आने वाले यात्रियों को नही मिलेगी यूपी में एण्ट्री, कराना होगा आरटीपीसीआर जांच

Posted on: Thu, 02, Dec 2021 9:00 AM (IST)
बाहर से आने वाले यात्रियों को नही मिलेगी यूपी में एण्ट्री, कराना होगा आरटीपीसीआर जांच

लखनऊः कोविड की तीसरी लहर को लेकर तमाम राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तय किया है कि बाहर से आने वाले यात्रियों को बिना जांच कराए यूपी में एंट्री नहीं मिलेगी। हर व्यक्ति को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच कराना जरूरी होगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जाएगा।

सीएम योगी ने बुधवार को टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्‍त सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बिना जांच किए किसी यात्री को बाहर न आने दिया जाए। हालांकि ये आदेश कब से प्रभावी होगा। इसका लिखित आदेश अभी जारी नहीं हुआ है। सीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किए जाने के आदेश दिए। साथ ही मास्‍क को अनिवार्य करने और कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने को भी कहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।