• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अंतरा अपना रही हैं महिलायें

Posted on: Mon, 22, Mar 2021 10:01 PM (IST)
अंतरा अपना रही हैं महिलायें

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) परिवार नियोजन की सेवाओं से जन सामान्‍य को जोड़ने के साथ ही उन्‍हें त्‍वरित रुप से सेवा प्रदान करने के उद्देश्‍य से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर किया गया। इस दौरान 84 महिलाओं ने जहां त्रैमासिक गर्भनिरोधक अन्‍तरा इंजेक्‍शन को अपनाया वहीं 30 महिलाओं को छाया की सुरक्षा मिली।

सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम के नोडल डॉ मोहन झा कि निर्देशन में स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के कर्मियों तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स की मदद से तथा उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) के तकनीकी सहयोग से जिले में परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध  करवाई गई। इस दौरान महिलाओं को खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की गईं।

यही नहीं महिलाओं और योग्‍य दम्‍पतियों को परिवार नियोजन के स्‍थायी साधनों को लेकर जागरुक भी किया गया।पांचवे खुशहाल परिवार दिवस के तहत हौसला साझेदारी के तहत कार्य कर रहे निजी चिकित्सालयों को भी आयोजन से जोड़ा गया।फ्रंट लाइन वर्कर्स इस दौरान योग्‍य दम्‍पतियों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों तक पहुंच रहे थे। 32 महिलाओं को आईयूसीडी लगाई गई। वहीं इस दौरान 12 लाभार्थियों को माला एन तथा 240 काण्‍डोम भी वितरित किए गए।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।