• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गोरखपुर में 5 वीं के छात्र का अपहरण, एक करोड़ कहां से लायेगा पान का दुकानदार ?

Posted on: Mon, 27, Jul 2020 3:35 PM (IST)
गोरखपुर में 5 वीं के छात्र का अपहरण, एक करोड़ कहां से लायेगा पान का दुकानदार ?

गोरखपुर (मी.द.) कानपुर और गोंडा के बाद अब गोरखपुर में बदमाशों ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का अपहरण कर लिया। मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव का है। यहां 14 साल के बालक बलराम गुप्ता को अगवा कर पिता से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। खबर है उसके पिता पान का व्यापार करते हैं। मामले में जंगल धूसड़ से एक मुर्गा कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाले एक दुकानदार और एक प्रापर्टी डीलर को हिरासत में लेकर पिपराईच पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

वही बलराम गुप्ता के साथ अक्सर खेलने वाले उसके दोस्तों से भी घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. जंगल छत्रधारी गांव के मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त पान की दुकान चलाते हैं उनका बेटा बलराम दिन में 12 बजे के आसपास खाना खाने के बाद टी शर्ट और पैंट पहनकर दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा। लगभग 3 बजे महाजन गुप्ता के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया।

दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है. उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो। रकम कब और कहां पहुंचानी है आपको बताया जाएगा। मामले में पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। आपको बता दें कि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने भी पूछताछ के लिए कई लोगों को उठा लिया है और छानबीन में जुट गई है पुलिस भी इस मामले को जल्द से जल्द निपटाना चाहेगी क्योंकि मामला मुख्यमंत्री के शहर का है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।