• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नगर निगम ने शुरू की सख्ती

Posted on: Tue, 24, Mar 2020 6:27 PM (IST)
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर नगर निगम ने शुरू की सख्ती

उत्तराखण्ड ब्यूरोः (कुंदन शर्मा) काशीपुर नगर निगम के सभागार में आज उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह एवं नवनियुक्त नगर आयुक्त ने पार्षदों की आपात बैठक में उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए कड़ाई से पालन करने की बात कही। एसडीएम ने कहा कि जिला अधिकारी द्वारा 16 बिंदुओं पर कड़ाई से निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें यदि होटल में कोई यात्री ठहरा है तो उसे होटल स्वामी जबरदस्ती बाहर नहीं निकाल सकता। 5 लोगों से अधिक व्यक्ति यदि एक स्थान पर पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इसी तरह सुबह 10ः00 बजे के बाद सड़कों पर सिर्फ वही व्यक्ति निकलेंगे जिन्हें उपचार संबंधी जरूरी कार्य हैं। उप जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सीमाएं सील की गई है तथा सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों समेत प्रतिष्ठान संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर आमुख लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपात बैठक पर सभी पार्षद मौजूद रहे। समीक्षाओं के लिए प्रतिदिन नगर निगम सभागार में 12ः00 बजे पूरे दिन की समस्याओं की समीक्षा की जाएगी।

जो परेशानियां सामने आई हैं उनको खत्म करने के लिए पार्षदों से एवं उप जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त एवं मेयर आपस में मिलकर समीक्षा करेंगे। चिकित्सा विभाग चिकित्सा विभाग द्वारा भी अपना नंबर सार्वजनिक किया गया अगर किसी व्यक्ति को कोई भी इमरजेंसी होती है तो वह नंबर मिला कर हमसे संपर्क कर सकता है मेयर चौधरी ने यह भी आश्वासन दिया है कि शहर में किसी भी तरह की कोई कालाबाजारी ना हो और खाने-पीने का सामान सभी को उचित दरों पर मिल सके एवं कोशिश की जा रही है कि उनको उनके दरवाजे तक खाने -पीने की पहुंचाया जाये।

नगर आयुक्त ने व्यापार मंडल से निवेदन किया है कि हो सके तो हम खाने की एक किट तैयार करें जिसमें 1 दिन की जरूरत का राशन हो जिसकी कीमत भी निर्धारित हो इस तरह के किट 1 दिन,2 दिन,और 3 दिन के भोजन की अलग-अलग रेटों में तैयार की जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके काफी ऐसी संस्थाओं से बात की जायेगी जो इसमें अपना सहयोग देकर जनता को होने वाली परेशानियों से दूर रखें। उषा चौधरी ने पार्षदों एवं जनता को शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी और अपील की है कि घरों से बाहर ना निकले कोई इमरजेंसी हो तो कृपया कर इन नंबरों को डायल करें और अपनी समस्या का हल करें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत