• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

दुर्लभ प्रजाति के उल्लू मिले

Posted on: Fri, 30, Nov 2018 10:30 AM (IST)
दुर्लभ प्रजाति के उल्लू मिले

दक्षिण दिनाजपुरः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट् के माहीनगर इलाके में रहने वाले एक व्यवसायी भोला शाह के बंद पड़े एक घर से 6 उल्लू के बच्चे बरामद किये गये है। ये बच्चे विशालकाय प्रजाति वाले उल्लू के है। मिली जानकारी के अनुसार भोला शाह के बंद पड़े उस घर से आवाज आ रही थी। जब जाकर देखा गया तब वहां उल्लू के बच्चे नजर आये। उनके पास उनकी माँ नहीं थी। बन विभाग को खबर दी गई। बन विभाग ने बताया कि ये बच्चे विरल प्रजाति के है। बन विभाग ने बच्चो की देखभाल शुरू कर दी है। बन विभाग के अब्दुल रज्जाक ने बताया कि ये बच्चे जब बड़े हो जायेगे तब इन्हे जंगल में छोड़ा जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।