• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

सीमाओं की सुरक्षा में SSB की महत्वपूर्ण भूमिकाः एडीजी

Posted on: Tue, 28, Aug 2018 9:08 PM (IST)
सीमाओं की सुरक्षा में SSB की महत्वपूर्ण भूमिकाः एडीजी

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) भारत के मित्र राष्ट्र के सीमाओं को सुरक्षित रखने और अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए शसस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को काफी सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि नेपाल और भूटान भारत के मित्र राष्ट्र है, इसके लिए सीमा पर तैनात जवानों और अधिकारियों को पैनी नजर रखना है।

साथ सीमा पर बसे गाँव के लोगों से बेहतर संबंध बनाने की जरुरत है। उक्त बातें मंगलवार को एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय में अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते एसएसबी एडीजी ज्योर्तिरमय चक्रवर्ती (आईएएस) ने कही। एडीजी के आगमन पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया फिर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि मित्र राष्ट्र की सीमाएं खुली है और तस्कर इसी का लाभ उठाकर अपने काम को अंजाम देते है। इसे रोकने के लिए भारतीय सीमा पर बसे गांवों के लोगों मे एसएसबी को अपनी उदारवादी छवि के माध्यम से अवांछनीय तत्वों पर नकले कसनी होगी, साथ ही गांव के बेरोजगार युवकों में देशभक्ति की भावना भरनी होगी। उन्हे रोजगार के लिए प्रेरित करना होगा। एडीजी ने जोर देकर कहा बेहतर संबंध से ही मित्र की सुरक्षा और देश के बेहतरीन संबंध बनाने में हम कामयाब होंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र