• Subscribe Us

logo
28 मई 2024
28 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

मौत की दहलीज पर इंडिगो के 78 परिवारों की जिंदगियां

Posted on: Sat, 25, Aug 2018 12:44 PM (IST)
मौत की दहलीज पर इंडिगो के 78 परिवारों की जिंदगियां

सिलीगुड़ीः (पवन शुक्ल) देश के विभिन्न शहरों में हाई राईज आवासीय इमारतों मे हो रही आगलगी की घटनाओं से हुई मौतों को दरकिनार करते हुए सिलीगुड़ी के वार्ड 42 चयनपाड़ा इंडिगो डवलपर्स प्रा.लि. द्वारा निर्मित इंडिगों रेजिडेंसी में अग्निशमन यंत्र ठीक नहीं होने से करीब 78 परिवारों की जिंदगियां मौत की दहलीज पर खड़ी है। जबकि बीते एक वर्ष में दो बार आगलगी की घटना हो चुकी। वहीं इस घटना के बाद भी बिल्डर और सोसायटी के पदाधिकारियों के कान पर जूं नही रेंग रहा है। यहां कोई बड़ी घटना घटती है तो जिम्मेदारी कौन लेगा ? बिल्डर या मनोनीत कमेंटी ? मालूम हो कि 88 फ्लैट वाले इंडिगो रेजिडेंशियल सोसायटी में करीब 78 फ्लैट की बिक्री हो चुकी है और अधिकतर परिवार शिफ्ट हो गए है।

बिल्डर द्वारा इस आवासीय आपार्टमेंट को 5 अगस्त 2015 को कुछ नामित सदस्यों से देखरेख के लिए सौंप दिया, परंतु 3 वर्ष बीतने के बावजूद आज भी अग्निशमन शमन यंत्र अभी तक सिर्फ हाथी के दांत की तरह ही बेकार पड़े है। इन तीन वर्षों के भीतर ना तो कभी डेमोस्ट्रेशन किया और ना ही इसे सज्ञान लेने का बिल्डर ने जहमत उठाया। सोसायटी के नामित पदाधिकारी भी बेपरवाह हैं। सोसायटी के कुछ सदस्यों ने तो नामित पदाधिकारियो पर बिल्डर से मिली भगत का भी आरोप लगाया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।