• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

लाखों बच्चों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ

Posted on: Fri, 27, Jul 2018 10:34 PM (IST)
लाखों बच्चों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग, रोटरी इंटरनेशनल जिला 3030 और संबंध हैल्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में वर्ल्ड हैड, नेक कैंसर डे के अवसर पर महाराष्ट्र के जलगांव में 2498 स्कूलों के 382269 विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन न करने का संकल्प लिया। ये सभी स्कूल रोटरी अंतर्राष्ट्रीय जिला 3030 के अंतर्गत राज्य के जलगांव जिले के हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को तंबाकू के खतरे और समाज में होने वाले इसके दुष्प्रभावों पर एक लघु वृत्तचित्र भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के छात्रों को तम्बाकू के खतरे के बारे में जागरूक करना है। जलगांव के जिला कलैक्टर किशोर राज निंबालकर ने कहा कि स्कूली बच्चों को तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के उपयेग से होने वाले खतरों से अवगत कराने के लिए इस तरह के अभियान समय की जरुरत है।

इस तरह के अभियान निंरतर चलने चाहिए तभी इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगें। तभी तंबाकू विक्रेताओं पर नकेल कसी जा सकेगी। इससे हमारे युवाओं को सही मायने में नशे की लते से बचाया जा सकेगा। परियोजना अध्यक्ष और रोटेरियन डॉ गोविंद मंत्री ने कहा, कक्षा 8,9 और 10 वीं के चार स्कूल जाने वाले बच्चों में से एक बच्चा तम्बाकू उत्पादों के किसी न किसी रूपों में एक का आदी है। सेवन करने वालों के लिए यह समयपूर्व मौतों का कारण बनाता है और न सेवन करने वाले भी इसके गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से नहीं बच पाते। यह लत गैर-उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है।

माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी डीपी महाजन और प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी बी जे पाटिल ने बताया कि हम स्कूलों को तम्बाकू मुक्त करके बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केयरिंग फ्रेंड की निमेश सुमती ने कहा कि सभी कैंसर का 50 प्रतिशत तंबाकू के कारण होता है। इससे संबंधित परिवारों को भावनात्मक और आर्थिक रूप से भारी नुकसान होता है। आइए युवाओं द्वारा तंबाकू का उपयोग न करने को सुनिश्चित कर हम सब स्वस्थ महाराष्ट्र बनाएं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी