• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सांसद लल्लू सिंह ने किया सगरा का उद्घाटन

Posted on: Sat, 20, Jan 2018 11:13 PM (IST)
सांसद लल्लू सिंह ने किया सगरा का उद्घाटन

फैजाबाद ब्यूरो (तहसील संवाददाता रमा निवास पाण्डेय) संत भीखादास की तपस्थली मोहली में मनरेगा द्वारा निर्मित दुर्गा माता के सगरा का लोकार्पण भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने किया। विकास खण्ड अधिकारी अमानीगंज के०डी० गोस्वामी एवं ग्राम प्रधान अमित सिंह के संयुक्त प्रयास से चौदह लाख अट्ठानवे हजार की लागत से सगरा का निर्माण कराया गया है। सांसद ने सगरे के निर्माण के लिए बीडीओ और प्रधान की प्रशंशा की और सभी प्रधानों से ऐसे नेक कार्य करने की अपील की। उन्होने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर बने सगरे छुट्टा जानवरो के लिए भी वरदान साबित होते है।

संत भीखा दास की तपस्थली मोहली में मंगलवार को साप्ताहिक मेला लगता है जहाँ पर हजारो श्रद्धालु प्रत्येक मंगलवार को संत भीखादास सहित लगभग पचास मंदिरो का दर्शन पूजन करते है। सांसद लल्लू सिंह ने मेला क्षेत्र में स्थित शंकर भगवान के मंदिर में मूर्ति स्थापित करने के लिए एक लाख रूपये व्यक्तिगत रूप से देने की बात कही, तथा मेला क्षेत्र में विजली के उचित प्रबंध के लिए पच्चीस केवीए के ट्रासफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, प्रधान अमित सिंह. अरविन्द पाण्डेय, वंशीधर द्विवेदी, भवानी फेर मिश्र, रन बहादुर सिंह, कृपाशंकर मिश्र, पवन सिंह, उमानाथ पांडेय, अनीत सिंह, अंगद सिंह, दीपक शुक्ला, बब्लू पासी, ब्रम्ह प्रकाश आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।