• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

माघ मेले की भव्य शुरूआत, संगम में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

Posted on: Tue, 02, Jan 2018 10:09 AM (IST)
माघ मेले की भव्य शुरूआत, संगम में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

इलाहाबादः हर साल की तरह इस साल भी संगम नगरी में माघ मेले की भव्य शुरुआत हो चुकी है। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ इलाहाबाद में उमड़ पड़ी है। वहीं घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के चलते मेले पर जबरदस्त असर पड़ सकता है। बता दें कि इस बार भी संगम तट पर तंबुओं का एक अलग शहर बसाया गया है। मेले में आज पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व है। मंगलवार से ही मेले में कल्पवास की शुरुआत भी हो गई है। लाखों की तादाद में श्रद्धालु सुबह से ही संगम के 15 घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

वहीं प्रशासन ने मेले में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही एटीएस की भी तैनाती की गई है। इससे इतर पर्याप्त गंगाजल न होने और पानी का रंग काला व मटमैला होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई है। गंगा की बदहाली को लेकर दंडी संत पहले स्नान पर्व का बहिष्कार कर सकते हैं। आपको बता दें गंगा को साफ करने की सरकारी मुहिम संवेदनहीनता की भेंट चढ़ गयी है। प्रधानमंत्री ने गंगा को लेकर जिस तरह संवेदनशीलता दिखायी थी उसको देखकर जनता और साधुओं की नाराजगी स्वाभाविक है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।