• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

गांधी, शास़्त्री आज भी हैं प्रासंगिक

Posted on: Tue, 03, Oct 2017 12:41 AM (IST)
गांधी, शास़्त्री आज भी हैं प्रासंगिक

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के बाद अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शपथ ली गई तथा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। वही विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही गांधी जी व शास्त्री जी के जीवनगाथाओं को याद किया गया। जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस की शपथ दिलाई। नव ज्येति उत्थान कला मंच देवरिया किच्छा के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन की प्रस्तुति ने जनता को भाव विभोर किया। उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।

अपने सम्बोधन में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी के देश के प्रति दिये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिये प्रेरणा श्रोत है। गांधी जी के नेतृत्व में स्वाधीनता आन्दोलन न केवल देश को राजनीतिक आजादी दिलाने का संघर्ष था बल्कि सामाजिक व भावनात्मक संघर्ष भी था जिससे लोगों में वैचारिक चेतना जगाई। उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लालबहादुर शास्त्री की सदगी, सरलता, देशभक्ति तथा ईमानदारी से भरा जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा का श्रोत है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रोहत मीणा, विषेश भूमि अधाप्ति अधिकारी एनएस नबियाल, जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश सिंह रावत के अलावा गोपाल पाण्डे, देवप्रकाश चक्रवती, गणेश आर्य, प्रभाश मण्डल, विपिन पंत, गोहर हुसैन, जीवन सिंह, सुनील कुमार सहित बडी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी