• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चने के भाव में नरमाई, ग्वार में तेजी

Posted on: Wed, 27, Dec 2017 9:57 AM (IST)
चने के भाव में नरमाई, ग्वार में तेजी

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) कृषि जिंसों के भावों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते जहां एक ओर चना भाव में नरमाई है, वहीं ग्वार में तकरीबन 50 रुपए की तेजी आई है। सरसों के भाव भी तेज हुए हैं। गंगानगर नई धानमंडी के व्यापारी सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि मंगलवार को ग्वार भाव बढ़कर 3900 रुपए के पार जा पहुंचे।

ऊपर में ढेरी 3931 और नीचे में 3690 रुपए प्रति कुन्तल में बिकी। भावों में सुधार आने के साथ ही किसानों ने आवक बढ़ा दी है। पिछले दिनों के मुकाबले आज मंडी में 700 क्ंविटल की आवक रही। इसी तरह सरसों के भाव सुधरे हैं। सरसों ऊपर में 3715 और नीचे में 3650 रुपए प्रति कुन्तल बिकी। ग्वार और सरसों के मुकाबले चना के भाव आज कम हो गए। चना ढेरी नीचे में 4050 और ऊपर में 4125 रुपए प्रति कुन्तल रही जबकि बीते सप्ताह में चना भाव बढ़कर 4400-4500 रुपए प्रति कुन्तल हो गए थे। भाव कम होने से आवक भी घट गई है। मूंग के साथ-साथ नरमा के भावों में भी सुधार की स्थिति है। मंगलवार को मूंग 4550 और नरमा 4990 रुपए प्रति कुन्तल की दर से बिकी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश