• Subscribe Us

logo
31 मई 2024
31 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

रावतसर थाने का एएसआई 60 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Posted on: Fri, 22, Dec 2017 11:16 PM (IST)
रावतसर थाने का एएसआई 60 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

रावतसर, श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) रुपयों के लालच ने एक थानेदार को हवालात में पहुंचा दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम ने आज दोपहर रावतसर पुलिस थाने के एक एएसआई को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एएसआई की जेब से रिश्वत की रकम बरामद हो गई।

थानेदार ने एक परिवाद की जांच में परिवादी की मदद करने की एवज में रिश्वत ली थी। बीकानेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के अनुसार गांव सरदारपुरा निवासी दलीप कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका एक पार्टी से जमीन का विवाद चल रहा है। उसने जमीन खरीदी थी। अब पार्टी रजिस्ट्री नहीं करवा रही है। उसके रुपए भी वापिस नहीं दे रही है। उसने इस मामले की शिकायत रावतसर थाने में की। पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। उसके परिवाद की जांच एएसआई जगदीश ङ्क्षसह को सौंप दी। उसने एएसआई से सम्पर्क किया, तो एएसआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत के सत्यापन के दौरान एएसआई द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई।

इस पर एएसपी रजनीश पूनियां के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने एएसआई को रंगे हाथों पकडऩे के लिए आज सुबह ही रावतसर पुलिस थाना के निकट डेरा डाल लिया। परिवादी दलीप ने एएसआई को फोन करके रिश्वत देने के बारे में पूछा तो एएसआई ने रकम लेकर थाने में ही आने के लिए कह दिया। दलीप ने थाने के एक कमरे में बैठे एएसआई को 60 हजार रुपए पकड़ा दिए। इशारा मिलने पर एसीबी की टीम एएसआई को दबोच लिया। उसकी जेब से रिश्वत की रकम बरामद हो गई। उसके हाथ धुलवाने पर नोटों पर लगा अदृश्य रंग उतर आया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।