• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

लिंग जांच के नाम पर ठगी करने वाले दो दलाल धराये

Posted on: Thu, 21, Dec 2017 2:34 PM (IST)
लिंग जांच के नाम पर ठगी करने वाले दो दलाल धराये

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) हनुमानगढ़ राजस्थान और हरियाणा की पीसीपीएनडीटी टीम ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए लिंग जांच के नाम पर ठगी करने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया। हनुमानगढ़ पी सी पी एन डीटी कॉडिनेटर महमूद खान तथा हिसार से आई जिला समुचित प्राधिकारी की टीम ने सफल ऑपरेशन करते हुए हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे में यह कार्यवाही की। दलालों ने भादरा के एक पंजीकृत सोनोग्राफी सैण्टर से गर्भवती महिला की साधारण सोनोग्राफी करवाई। हालांकि इस कार्यवाही में सोनोग्राफी सैण्टर की संलिप्तता नहीं पाई गई। हनुमानगढ़ पीसीपीएनडीटी कॉडिनेटर महमूद खान ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हरियाणा के भिवानी के धारेडू गांव का जितेन्द्र (32) पुत्र उदयराम लिंग परीक्षण में संलिप्त रहता है। राजस्थान और हरियाणा की टीम ने सूचना की पुष्टि करने के बाद डिकॉय आपरेशन की रूपरेखा तैयार की। मुखबिर के सहयोग से दलाल जितेन्द्र से सम्पर्क किया और जितेन्द्र ने गर्भवती महिला की लिंग जांच करवाने के लिए हामी भर दी।

दलाल जितेन्द्र ने गत 17 दिसम्बर को ही सोनोग्राफी करवाने के एवज में 32 हजार रुपए ले लिए थे और दो-तीन दिनों बाद सोनोग्राफी करवाने के लिए आश्वासन दिया। पीसीपीएनडीटी कॉडिनेटर ने बताया कि निर्धारित रणनीति के अनुसार आज बुधवार प्रातः जितेन्द्र डिकॉय महिला व उसके पति को भिवानी से सिवानी होते हुए अजीतपुरा से भादरा लेकर आया। भादरा पहुंचकर जितेन्द्र ने चैधरी सोनोग्राफी सैण्टर पर नौकरी करने वाले सन्नी पुत्र सत्यवान निवासी गांव बरवाला, हिसार को भी साथ में लिया तथा भादरा के जीवनज्योति हॉस्पीटल पर गए। उन्होंने वहां पर डॉ. सविता रिणवां से डिकॉय महिला की जांच करवाई तथा सोनोग्राफी रैफरल स्लिप बनवाई। जितेन्द्र ने एक अन्य महिला को भी लिंग जांच के लिए वहां पर बुलाया हुआ था, जिसकी रैफरल स्लिप भी साथ ही बनवा ली गई। उसके बाद वे भादरा के ही जयपुर डायग्नोस्टिक सैण्टर पहुंचे।

जयपुर डायग्नोस्टिक सैण्टर पर दोनों गर्भवती महिलाओं के कागजों की जांच की गई। डिकॉय गर्भवती महिला के सभी कागज पूरे होने पर उसकी सोनोग्राफी करने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई जबकि अन्य महिला की आईडी प्रूफ नहीं होने पर उसकी सोनोग्राफी करने से मना कर दिया गया। इसके बाद डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी करवाई। जितेन्द्र ने बताया कि सोनोग्राफी की रिपोर्ट बाद में फोन पर बता दी जाएगी। डिकॉय महिला द्वारा इशारा देते ही टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दलाल जितेन्द्र व सन्नी पकड़ लिया। दोनों से सोनोग्राफी के एवज में लिए गए 32 हजार रुपए बरामद नहीं हो पाए। डिकॉय टीम में पीसीपीएनडीटी कॉडिनेटर महमूद खान, डीवाई सिविल सर्जन (परिवार कल्याण) डॉ. तेजपाल शर्मा, डॉ. अनिल आहूजा, डॉ. रमन श्योराण के साथ हिसार से आए पुलिसकर्मी शामिल थे।

डॉ. बलवंत विकास ने किया नियमों का पालन

दलालों को पकडने के बाद जयपुर डायग्नोस्टिक सैण्टर के डॉ. बलवंत विकास से पूछताछ की गई, तो उन्होंने टीम को बताया कि महिला की साधारण सोनोग्राफी की गई है। डॉ. बलवंत विकास ने डिकॉय टीम का पूरा सहयोग करते हुए पंजीकृत मशीन एवं सभी जरूरी कागजात उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि महिला की रैफरल स्लिप के आधार पर ही उसकी सोनोग्राफी की गई थी तथा एफ-फार्म भरा गया था। डिकॉय महिला के साथ आई अन्य गर्भवती महिला का आइडी प्रूफ नहीं होने के कारण उसकी सोनोग्राफी करने से मना कर दिया था।

नहीं बख्शे जाएंगे लिंग जांच करने वाले रू नवीन जैन

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि लिंग जांच करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हमारी टीम लगातार लिंग जांच करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। राजस्थान ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी डिकॉय की कार्यवाही की जा रही है। अगर राजस्थान में कोई लिंग जांच करता है, तो उसकी सूचना पीसीपीएनडीटी जिला टीम या 108 नम्बर पर दें। हमारी टीम लिंग जांच करने वालों पर ठोस कार्यवाही करेगी। अन्य किसी जिले की टीम अगर राजस्थान में आकर कोई कार्यवाही करती है, तो हमारी पीसीपीएनडीटी टीम उन्हें हरसम्भव सहयोग करेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।